होमलाइफ स्टाइलगर्मी मे तेज धूप भी त्वचा...

गर्मी मे तेज धूप भी त्वचा को नहीं पहुंचा पाएंगी नुकसान ! बस ये विटामिन है जरूरी!

Vitamin C for Skin: गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है. मौसम के बदलाव के साथ ही हमारे लाइफस्टाइल में कई तरह के बदलाव आ जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ स्किन का ख्याल रखें.

अक्सर हम बिजी लाइफस्टाइल के चलते अपनी त्वचा के प्रति थोड़े लापरवाह हो जाते हैं. इसके कारण एक्ने-पिंपल्स और रैशेज की समस्या हो जाती है. सूरज की यूवी किरणों के संपर्क में आने के कारण त्वचा खराब हो जाती है. इसलिए ये और भी जरूरी हो जाता है कि हम अपनी त्वचा का ख्याल रखें.

गर्मियों में विटामिन सी

सर्दियों के मौसम में त्वचा का ध्यान रखना थोड़ा आसान होता है लेकिन गर्मियों में उतना ही मुश्किल. आप सभी ने त्वचा के लिए विटामिन सी के फायदों के बारे में सुना होगा. स्किन के लिए ये बेहद फायदेमंद माना जाता है. इससे चेहरा खिल जाता है. बता दें कि विटामिन सी में एंटीऑक्सिडेंट होता है, जो बढ़ते तापमान में हमारे स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. जानिए इसके फायदे…

त्वचा में निखार

विटामिन सी त्वचा में निखार लाने के लिए बेहद फायदेमंद है. विटामिन सी वाले फलों में कीवी, पपीता, संतरा और नींबू जैसी चीजें होती हैं. इन्हें डाइट में शामिल करने से इम्यूनिटी बूस्ट तो होती है लेकिन त्वचा भी चमकदार बनती है. बता दें कि यह सूरज की किरणों से होने वाले दाग और हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है.
बनाएं सॉफ्ट

विटामिन सी एक एंटीऑक्सिडेंट के रूप में भी काम करता है. इस विटामिन की वजह से हमारी त्वचा ग्लो करती है और उसमें कोमलता आती हैं. इसके साथ ही, ये त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए भी फायदेमंद है.

डार्क स्पॉट्स
गर्मी के सीजन में हमारी त्वचा को सबसे ज्यादा विटामिन सी जरूरत होती है. यह विटामिन हमारी त्वचा के दाग-धब्बे यानी स्पॉट्सको आसानी से दूर करता है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी