होमलाइफ स्टाइलनवजात शिशु को पहनाते है डायपर,...

नवजात शिशु को पहनाते है डायपर, तो हो जांए सावधान ! हो सकती है ये गंभीर बीमारी

BBTV:  शिशु को अक्सर देखा जाता है कि हर किसी के घर में डायपर पहनाया जाता है इससे सुविधा जरुर मिल जाती है। लेकिन क्या आप को पता है ? ज्यादा डायपर पहनाने से शिशु को किडनी खराब होने समेत कई बीमारी हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चों की आदतो पर भी प्रभाव पड़ता है । किडनी खराब हो सकती है। ऐसे में माताओ और नवजात शिशु की देखरेख करने वाले को सावधान और सतर्क रहना चाहिए।

विशेषज्ञों का कहना है कि तीन सौ बच्चों में से किसी एक बच्चो के पेशाब का रास्ता सीधा नहीं होता है।इसे समय रहते सही ना कराया जाये । तो पेशाब का दबाव किडनी पर पड़ता है। जिससे किडनी भी बेकार हो सकती है। बच्चों की देखरेख करने वालो को बच्चो पर अधिक ध्यान देना चाहिये कई छोटे बच्चों में सांस नली नही बनी होती है ,और ऐसे में बच्चो को परेशानी होती है। आप को बता दे कि बच्चों को दूध पिलाने के दौरान मुंह में झाग बनता है। सर्जरी करा कर के सांस नली बनायी जा सकती है।अगर ऐसा होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर इलाज करा लेना चाहिए। अगर शुरुआत में ध्यान नही दिया तो बच्चों को निमोनिया भी हो सकता है जिससे बच्चे की मौत भी हो सकती है।

फोलिक एसिड जन्म दोषों को रोकने में करता है मदद

विशेषज्ञों का कहना है कि विटामिन बी फोलिक एसिड जन्म दोषों को रोकने में मदद करता है। यदि किसी महिला के गर्भवती होने से पहले और उसके दौरान उसके शरीर में पर्याप्त फोलिक एसिड होता है, तो उसके बच्चे में मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी में कोई बड़ा जन्म दोष होने की संभावना कम होती है।गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास के लिए फोलिक एसिड महिलाओं के लिए जरुरी होता है ।अगर बच्चे के गर्भ में रहते ही महिलाएं फोलिक एसिड का सेवन करती हैं तो बच्चों में होने वाले कई समस्याएं रुक सकती है ।

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी