होमबॉलीवुडAnand Ahuja : शादी की सालगिरह...

Anand Ahuja : शादी की सालगिरह पर आनंद का सोनम के लिए पैगाम, ‘तुमसे शादी करना जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला है’

BBTV : लंबे समय से फिल्मों से ब्रेक ले चुकीं सोनम कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। आज 8 मई को वह और उनके पति आनंद आहूजा के साथ अपनी छठी शादी की सालगिरह मना रही हैं। सोनम ने अपने इंस्टा पर अपनी सालगिरह  की एक तस्वीर पोस्ट की है, साथ ही एक रोचक कैप्शन भी लिखा है। तस्वीरों में कपल के खूबसूरत बंधन को देखकर फैंस खुश हो रहे हैं, जिसमें सोनम अपने बच्चे के साथ खेल रही हैं और आनंद एक वीडियो में तैयार हो रहे हैं।अन्य तस्वीरों में कपल अपने बच्चे के साथ घूमते, गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam A Kapoor (@sonamkapoor)

तस्वीर के साथ कैप्शन में सोनम ने अपने पार्टनर के लिए कहा, ‘मेरी जिंदगी भर का प्यार, मेरा सबकुछ, शादी की सालगिरह मुबारक। तुम्हारा बिना शर्त प्रेम और सहयोग मुझे हौसला देता है। तुमसे शादी करना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय है। मैं जितना जता सकती हूं, उससे भी ज्यादा तुमसे प्यार करती हूं’।

Uorfi Javed New Look: अंडों से उर्फी जावेद ने बनाई ड्रेस, लुक देख घूमा यूजर्स का दिमाग

आपको बता दें कि दोनों ने 2018 में शादी कर ली थी  और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जताते रहते हैं। सोनम कपूर ने 2022 में अपने बेटे वायु कपूर आहूजा का को जन्म दिया था और फिलहाल वह अपने पति और बेटे के साथ लंदन में हैं।

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी