Survey: देश के सभी मुख्यमंत्रियों को लेकर इंडिया टूडे ने एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों की पसंद बने नजर आते हैं. सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि अभी भी देश में सीएम योगी का जलवा कायम है. देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री उनके मुकाबले में काफी पीछे हैं.
इंडिया टूडे द्वारा किए गए सर्वे के आंकड़ों पर नजर डालें तो लोगों का मानना है कि देश के 30 राज्यों के मुख्यमंत्री में से सबसे ज्यादा सीएम योगी के काम को पसंद किया गया है. इस सर्वे में सीएम योगी को 33.2 फीसदी लोगों ने काम के तौर पर सबसे बेहतर मुख्यमंत्री माना है. सीएम योगी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नंबर आता है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के काम को 13.8 फीसदी लोगों ने अच्छा माना है, यानी आंकड़ों के अनुसार सीएम योगी के बाद अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं.
टॉप पांच मुख्यमंत्री
सीएम योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल के बाद इस रेस में तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. इन दोनों के बाद सीएम ममता बनर्जी के काम को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है. उनके काम को 9.1 फीसदी लोगों ने अन्य मुख्यमंत्रियों से बेहतर बताया है. इसके बाद चौथे और पांचवें नंबर पर सीएम एमके स्टालिन और सीएम चंद्रबाबू नायडू हैं. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को इस सर्वे में काम के तौर पर 4.7 फीसदी लोगों ने बेहतर माना है. जबकि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू इस रेस में 4.6 फीसदी लोगों की पसंद बनाकर पांचवें नंबर पर हैं.
बता दें कि इंडिया टूडे द्वारा यह सर्वे MOTN के जरिए कराया गया है. यह सर्वे अगस्त 2024 में हुआ है और इस सर्वे में 1,36,463 लोगों शामिल किया गया है. इस सर्वे में सबसे ज्यादा लोगों की पसंद बनने पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह उपलब्धि अंत्योदय के लक्ष्य के साथ सेवा, सुशासन, सुरक्षा और लोक-कल्याण को समर्पित महाराज जी की नीतियों के प्रति देश वासियों के अटूट विश्वास और अथाह समर्थन की परिचायक है.’