होमराजनीतिSonia Gandhi: सोनिया गांधी को गिफ्ट...

Sonia Gandhi: सोनिया गांधी को गिफ्ट में मिला था पालतू कुत्ता ‘नूरी’, हुआ था विवाद, यहां पढ़े पूरी कहानी

Sonia Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) अपने पालतू कुत्ते के साथ नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अपने कुत्ते को पीठ पर लिए हुए हैं और वह मुस्कुराती हुई दिख रही हैं. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

दरअसल, राहुल गांधी के द्वारा शेयर की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं और इन तस्वीरों की जमकर चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं यह तस्वीरों लोगों को पसंद भी आ रही हैं और लोग सोनिया गांधी के इस पालतू कुत्ते को पसंद भी कर रहे हैं. यह कुत्ता राहुल गांधी ने पिछले साल ही अपनी मां को गिफ्ट में दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

गोवा से लाए थे राहुल गांधी

सोनिया गांधी के इस कुत्ते का नाम ‘नूरी’ है. पिछले साल राहुल गांधी अगस्त महीने में गोवा गए हुए थे. उस वक्त उन्हें इस जैक टेरियर पप्पी नूरी कुत्ते को गोद लिया था. तब नूरी केवल तीन महीने का था. राहुल गांधी इस गोवा से लेकर आए थे और उन्होंने इसे मां सोनिया गांधी को गिफ्ट दिया था. यह गिफ्ट मिलने के बाद राहुल गांधी को मां सोनिया गांधी धन्यवाद दिया था.

Rahul Gandhi
नूरी के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी (यूट्यूब)

JK Assembly Election 2024: कांग्रेस पत्थरबाजी करने वालों को सरकारी नौकरी में लाने का समर्थन करती है? अमित शाह के 10 सवाल पर सियासी बवाल

तब राहुल गांधी ने इस कुत्ते का नाम नूरी रखा और बाद में उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगा. ओवैसी के पार्टी के जुड़े एक नेता ने कहा था- इसका नाम नूरी रखकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. दरअसल, नूरी शब्द विशेष रूप से इस्लाम से संबंधित है और इसका उल्लेख पवित्र पुस्तक कुरान में भी है.

शेयर किया था एक वीडियो

कांग्रेस नेता ने अपनी मां के साथ नूरी की तस्वीर शेयर की है तो लोगों को काफी पसंद आ रही है. तब राहुल गांधी ने नूरी को गोवा से लाने और मां सोनिया गांधी को गिफ्ट करने तक का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. करीब दस महीने पुराने इस वीडियो पर 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी