होमखेल/खिलाड़ीInd vs Ban T-20: भारत-बांग्लादेश के...

Ind vs Ban T-20: भारत-बांग्लादेश के मैच का विरोध शुरू, हिंदू महासभा की चेतावनी, कहा- ‘नहीं होने देंगे मैच’

Ind vs Ban T-20: कानपुर के बाद अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच का विरोध शुरू हो गया है. एक ओर ग्वालियर में होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेट देने के लिए लोगों ने मैच के टिकट भी बुक कर लिए हैं. लेकिन अब मैच का विरोध शुरू हो गया है.

यहां होने वाले मैच को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा है कि हम किसी भी कीमत पर यह मैच नहीं होने देंगे. महासभा के उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि हिंदू महासभा के ओर से 14 अगस्त को घोषणा की गई थी कि अगर भारत और बांग्लादेश के बीच यहां मैच होगा तो विरोध करेंगे.

बैठक में लिया फैसला

उनका कहना है कि बांग्लादेश में लाखों हिंदुओं के साथ अत्याचार किया गया है. वहां हिंदुओं की आस्था पर चोट की गई है और मंदिरों को तोड़ा गया है. इसलिए हम यहां बांग्लादेश के साथ मैच नहीं होने देंगे. हमने बैठक करके यह फैसला लिया है. जब बांग्लादेश की टीम ग्वालियर में मैच खेलने के लिए आएगी तो हम उसका विरोध करेंगे.

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. पहला टेस्ट चेन्नई में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 280 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी. अब दूसरा कानपुर में खेला जाएगा. यहां भी बीते दिनों मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था.

टी-20 मैचों की सीरीज

दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्की स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि इस सीरीज में भारत पहला टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टी-20 मैचों की सीरीज होने वाली है. भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

UP News: ‘यूपी पुलिस की परीक्षा एक मॉडल, सभी बोर्ड अपनाएं, समय पर हो खाली पदों की भर्ती’- सीएम योगी

टी-20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर, दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस बार फिर से पिछली सीरीज की तरह टी-20 में कुछ और नए खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी