Largest Gold Reserves Country List: किसी भी देश की आर्थिक तंत्र को मजबूत करने के लिए कई आधार होते हैं. सोने का भंडार भी इन्हीं आधार में एक होता है, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है. इसके साथ ही यह ग्लोबल ट्रेड और वित्तीय क्षेत्र को भी ताकत देता है. ये किसी भी देश की साख और उसके अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा पर प्रभाव डालता है.
अगर हम दुनिया सबसे ज्यादा सोने का भंडार रखने वाले देश की बात करें तो संयुक्त राष्ट्र अमेरिका इस लिस्ट में टॉप पर है. अमेरिका के पास सबसे ज्यादा 8,133.46 टन सोने का भंडार है. अमेरिका के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जर्मनी है, जिसके पास 3,351.53 टन भंडार के तौर पर उपलब्ध है. हालांकि देखा जाए तो नंबर वन और टू में बड़ा अंतर है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इटली है, जिसके पास 2,451.84 टन का भंडार है. इटली के बाद लिस्ट में चौथे नंबर पर फ्रांस है फ्रांस के पास 2,436.97 टन का भंडार उपलब्ध है. फ्रांस के बाद पांचवें नंबर पर रूस है और रूस के पास 2,335.85 टन का भंडार उपलब्ध है. इन पांच देशों के बाद क्रम से चीन, जापान, भारत, नीदरलैंड और तुर्की है.
8वें नंबर पर है भारत
चीन के पास मौजूदा वक्त में 2,264.32 टन का भंडार उपलब्ध है. चीन के बाद जापान का नंबर आता है लेकिन चीन और जापान के बीच सोने के भंडार में बड़ा अंतर है. जहां एक ओर चीन के पास 2,264.32 टन का भंडार तो जापान के पास 845.97 टन का भंडार उपलब्ध है. इन सभी देशों के बाद 8वें नंबर पर भारत है जिसके पास 840.76 टन का भंडार है.
नीदरलैंड लिस्ट में नौवें नंबर पर है और उसके पास 612.45 टन का भंडार है. जबकि दसवें नंबर पर तुर्की है जिसके पास 584.93 टन का भंडार है. हालांकि हमारे देश में सोना के केवल अर्थव्यवस्था की ताकत न होकर सांस्कृतिक तौर पर भी गहरा मूल्य रखता है. देशभर में परंपराओं और रिवाजों के अनुसार लोग इसका उपयोग करते हैं.