Haryana Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में अब चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद हरियाणा में प्रचार अभियान तेज हो गया. सोमवार को पहली बार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने एक साथ जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके मंच पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे. लेकिन मंच का एक वीडियो खुब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा के बीच में राहुल गांधी खड़े हैं. सब वहां खड़े होकर हाथ उठाते हुए एकता का संदेश देते हैं, तभी राहुल गांधी खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा के पीछे चले जाते हैं. वह पीछे जाकर इन दोनों नेताओं का हाथ मिलाते दिख रहे हैं.
दरअसल, बीते लंबे वक्त तक इन दोनों नेताओं के बीच खटपट की खबरें आती रही हैं. कई दिनों तक कुमारी शैलजा प्रचार अभियान से दूर रहीं. जब उनकी नाराजगी का मामला तुल पकड़ने लगा तो कांग्रेस हाईकमान एक्टिव हुआ. उसके बाद कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ेग से मुलाकात की.
क्या बोले दोनों नेता
इन दोनों की मुलाकात के बाद बात बनती हुई दिखी. उसके बाद कुमारी शैलजा लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं. सोमवार को उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी जी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने कांग्रेस में एक नई जान फूंक दी थी. हरियाणा में BJP के दिन लद गए हैं. यहां BJP की न नीति है और न नेता हैं.’
वहीं पूर्व सीएम भपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘राहुल गांधी जी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की, जिसके बाद देशभर के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ. आज पूरा देश हरियाणा की ओर देख रहा है. पूरे हरियाणा में बस एक आवाज उठ रही है कि कांग्रेस आ रही है और BJP जा रही है. हमारी 36 बिरादरी ने मन बना लिया है- हरियाणा में अबकी बार कांग्रेस की सरकार.’