BCCI Secretary: बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह के बाद अब इस पद पर अगला दावेदार कौन होगा, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. इसके पीछे वजह ये है कि जय शाह अब आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं. बीसीसीआई के साथ उनका कार्यकाल अब जल्द खत्म होने वाला है, ऐसे में सवाल उठना लाजिम है.
दरअसल, बेंगलुरु में रविवार को बीसीसीआई की 93वीं वार्षिक आम बैठक यानी एजीएम हुई. इस दौरान बैठक में मौजूदा सचिव जय शाह से अनुरोध किया गया कि वह अपनी जगह नए उत्तराधिकारी खोजने की प्रक्रिया तेज करें, जिससे यह जल्द और सही तरीके से पूरा किया जा सके.
बैठक में किया गया अनुरोध
हालांकि इस बैठक के दौरान यह कोई मेन मुद्दा नहीं था लेकिन सूत्रों की माने तो उस बैठक में इसपर सदस्यों ने खुलकर अपनी बात रखी. जानकारों की माने तो जय शाह नवंबर के अंत तक इस पद पर बने रह सकते हैं. वह एक दिसंबर से आईसीसी के अध्यक्ष का पद संभालेंगे.
जय शाह अब एक दिसंबर से तीन साल के लिए यह पद संभालने जा रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो बैठक के दौरान यह अनुरोध किया गया कि सभी चीज समय से पूरी होनी चाहिए, जिससे आगे की विजन को तैयार किया जा सके. लेकिन अब इस पद के लिए कई नामों पर चर्चा शुरू हो गई है.
रेस में इनका नाम
सूत्रों की माने तो इस पद के लिए सबसे बड़े दावेदारों में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली का नाम आ रहा है. बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली की दावेदारी मजबूत बताई जा रही है. हालांकि उनके अलावा दो और लोगों के नाम का दावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया और गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल भी इस पद की रेस में बने हुए हैं. गौरतलब है कि एजीएम की बैठक में ICC की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए भारत के दो प्रतिनिधियों का नामांकन था.