Rajinikanth: जाने माने एक्टर रजनीकांत को सोमवार की देर रात चेन्नाई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि उनके स्वास्थ्य को लेकर अभी तक अस्पताल के ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
सूत्रों की मानें तो रजनीकांत के पेट में दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. एक्टर को उनके परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अभी ठीक है. वहीं रजनीकांत की तबीयत खराब होने के बाद उनके फैंस परेशान नजर आए. इस फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त किया.
दरअसल, दक्षिण भारत में रजनीकांत की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. लोग वहां उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. प्यार से फैंस उन्हें ‘थलाइवा’ भी कहते हैं. वहीं अब लोग उनकी सेहत और जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा साझा की गई है.
अब कैसी है तबीयत
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक्टर की जांच इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश की टीम द्वारा की जा रही है. उस टीम के सूत्रों की माने तो एक्टर की हालत ठीक है और उनकी सेहत स्थिर बताई जा रही है. रजनीकांत की पत्नी लता ने एक्टर की सेहत को लेकर जानकारी दी है. उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुपरस्टार की तबीयत ठीक है.
Delhi News: सीएम आतिशी का दावा- ‘BJP की साजिश थी, दिल्ली के कामों को रोका जाए, लेकिन विफल हो गई’
बता दें कि एक्टर ने करीब एक दशक पहले सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था और स्वास्थ्य कारणों की वजह से ही उन्होंने बीते साल राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. गौरतलब है कि उनके फिल्मी करियर की शुरूआत 1978 में फिल्म ‘भैरवी’ से हुई थी. इस वक्त वह ‘वेट्टैयन’ में व्यस्त हैं जो 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.