Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए महायुति यानी एनडीए के दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है. बीते मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिवसेना नेता और सीएम एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की. उन्होंने डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ भी बैठक की. लेकिन इस दौरान दोनों के ओर से ज्यादा सीटों की डिमांड रखी गई है.
दरअसल, सूत्रों की माने तो बीजेपी की सहयोगी शिवसेना लोकसभा चुनाव के आधार पर सीटों का बंटवारा चाहती है. मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि एस वरिष्ठ शिवसेना नेता ने नाम ने बताने की शर्त पर कहा, ‘सीएम शिंदे की पार्टी बीते चुनाव में मजबूत दिखी है जबकि उसे बीजेपी से कम सीटें मिली थी. अगर महायुति विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करना चाहती है तो शिवसेना को और सीटें देनी होगी.’
उन्होंने बताया, ‘आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शिंदे ने 100 से ज्यादा सीटों की मांग रखी है. जबकि बीजेपी के ओर से 70 से 80 सीट का ऑफर दिया जा रहा है.’ हालांकि अगर लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर गैर करें तो शिंदे की पार्टी ने 15 में से सात सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि बीजेपी ने 28 सीटों में से केवल नौ सीट पर जीत दर्ज की थी. अब सीट बंटवारा भी शिवसेना इसी आधार पर चाहती है.
पुरानी गलती सुधारने का प्रयास
एक अन्य शिवसेना नेता ने बताया, ‘बैठक के दौरान सीएम शिंदे ने अमित शाह से जल्द सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने की अपील की है, जिससे लोकसभा चुनाव के दौरान हुई गलती को दूर किया जा सके. तब बीजेपी ने शिवसेना को सीटें न देने के लिए एक सर्वे रिपोर्ट का सहारा लिया था लेकिन अब यह विधानसभा चुनाव में नहीं होगा क्योंकि शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना मजबूत स्थिति में है.’
सूत्रों की माने तो अजीत पवार और एनसीपी चीफ सुनील ठाकरे ने इस चुनाव में 55 से 60 सीटों की मांग रखी है. सूत्रों की माने तो बैठक में एनसीपी के ओर से कहा गया, ‘पार्टी के अभी मौजूदा 40 विधायक हैं और वह 15 सीटों पर मजबूत स्थिति में बनी हुई है. लोकसभा चुनाव के दौरान एनसीपी को कम सीटें देने गलत मैसेज गया है. जिसके बाद पार्टी के कई नेता शरद पवार के गुट के साथ चले गए थे.’