होमराज्यAmethi Murder Case: अमेठी हत्याकांड पर...

Amethi Murder Case: अमेठी हत्याकांड पर मायावती बोलीं- ‘सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें’, जानें अब तक क्या एक्शन हुआ

Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार को शिक्षक और उसके पूरे परिवार की हत्या पर सियासी बवाल मचा हुआ है. तमाम राजनीतिक दल योगी सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उपचुनाव से पहले विपक्ष एक बार फिर सरकार पर जुबानी हमले कर रहा है. इस बीच बीएसपी चीफ मायावती की प्रतिक्रिया आई है.

मायावती ने अपने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, ‘यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक. सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें.’

घर के अंदर भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं- कांग्रेस

वहीं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ‘अमेठी में घर के अंदर पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों का कत्ल होना बता रहा है कि योगी सरकार के लचर कानून व्यवस्था में अब घर के अंदर भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. प्रदेश में कानून का राज मिट्टी में मिल चुका है.’

उन्होंने कहा, ‘गुंडे-मवालियों, दबंगों और बदमाशों के आतंक का झंडा यूपी में शान से लहरा रहा है और इस आतंक को खत्म करने की दिशा में सरकार का कोई कदम दिखाई नहीं दे रहा है. योगी सरकार को जवाब देना चाहिए कि उत्तर प्रदेश को अब और कितना बदतर बनाया जाएगा?’

इलाके में दहशत का माहौल

दरअसल, अमेठी के गौरीगंज में एक दलित शिक्षक की गुरुवार की शाम को हत्या कर दी गई. शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और दो मासूम बेटियों की हत्या गोली मारकर की गई है. इस हत्याकांड के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. अज्ञात बदमाशों ने जब गोलियां चलाई तो इलाके में लोग घबरा गए.

Modi Cabinet: त्याहारों के बीच उपहार, वोटिंग से पहले सौगात, अब कल जारी होगी PM किसान निधि की किस्त

इस घटना के बाद लखनऊ से वरिष्ठ अधिकारी भी अमेठी पहुंच गए हैं और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर घटना की जांच जारी है. यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलियों की तेज आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग उनके घर पहुंचे तो वो मरे हुए थे.

क्या हो रहा एक्शन

वहीं पुलिस ने अब पांच टीमें गठित कर दी हैं जो आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस इस मामले में जांच भी कर रही है. स्थानीय थाने की टीम जांच में लगी हुई है. जांच में खुफिया इकाई और विशेष अभियान समूहों की टीम को भी लगाया गया है. हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

इस घटना पर अमेठी पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि इस घटना में हमलावर मृतक परिवार के परिचित प्रतीत हो रहे हैं. जबकि फोरेंसिक जांच के दौरान घर में किसी के जबरदस्ती घुसने के कोई संकेत नहीं मिले हैं. पीड़ित परिचित रहे होंगे तभी अंदर गए थे और वहीं गोली मार दी.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी