Prasad Controversy: तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को स्वतंत्र एसआईटी से जांच के आदेश दे दिए हैं. इस एसआईटी में कुल पांच सदस्य होंगे और इसकी निगरानी सीबीआई के डायरेक्टर करेंगे. अब कोर्ट के इस फैसले का आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने स्वागत किया है.
कोर्ट के आदेश के अनुसार, इस जांच टीम में 2 सीबीआई अधिकारी, 2 आंध्र पुलिस के अधिकारी और एक FSSAI से अधिकारी शामिल होंगे. यह जांच टीम सीबीआई डायरेक्टर के निगरानी में जांच करेगी. हालांकि जांच टीम के सदस्य कौन-कौन होंगे यह कोर्ट के आदेश के अनुसार आंध्र सरकार को तय करना है.
आदेश का स्वागत करता हूं- सीएम
दूसरी ओर अदालत के फैसले पर सीएम नायडू ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘मैं तिरुपति लड्डू में मिलावट के मामले की जांच के लिए सीबीआई, आंध्र प्रदेश पुलिस और FSSAI के अधिकारियों की सदस्यता वाली एसआईटी गठित करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करता हूं.’
मुख्यमंत्री के अलावा वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता आर के रोजा ने भी अदालत के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘अब बेहतर होगा कि श्रीवारी प्रसादम से जुड़े विवाद पर अब राजनीतिक रूप से दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी करने से हर कोई परहेज करे.’
दोषियों को सजा देने की मांग
इसी तरह अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है. टीडीपी प्रवक्ता पट्टाभिराम कोम्मारेड्डी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार का इरादा सच्चाई सामने लाना और इस मामले को दोषियों को सजा देने का है. उन्होंने भगवान के भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.
उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के आदेशों का स्वागत करते हैं. हमें कोर्ट के इस फैसले से कोई परेशानी नहीं है. भगवान के भक्तों को लगता है कि दोषियों को जेल में होना चाहिए. उन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. भगवान के भक्तों के साथ खिलवाड़ किया गया है.