होमराज्यNaxal Encounters: छत्तीसगढ़ के 24 साल...

Naxal Encounters: छत्तीसगढ़ के 24 साल के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई, 31 नक्सलियों का शव बरामद

Naxal Encounters: छत्तीसगढ़ के नारायपुर जिल में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. यहां मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मारा गिराया है. रविवार की सुबह आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने इस संबंध में जारी दी. अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी.

आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया, ‘मुठभेड़ में अब तक कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. तलाशी अभियान जारी है. CRPF/DRG के अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेजे गए हैं. एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, कैलिबर 303 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘डीआरजी का एक जवान घायल हुआ है और खतरे से बाहर है.’ दरअसल, शुक्रवार की देर रात तक 28 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए थे. जबकि अन्य तलाश चल रही थी. आईजी बस्तर ने बताया कि शुक्रवार को जिस जगह मुठभेड़ हुई थी उसकी जगह अगल-बगल ये शव बरामद किए गए हैं.

सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

सुंदरराज ने बताया, ‘नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. जो नक्सली मारे गए हैं वो सभी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी कंपनी नंबर छह, प्लाटून 16 और माओवादियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन से थे. गवाड़ी, थुलथुली, नेंदूर और रेंगावाया गांव के बीच इनके छीपे होने की सूचना हमें मिली थी. इसके बाद एसटीएफ के जवानों के संयुक्त दल को रवाना किया गया था.’

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में वोटिंग जारी, सीएम नायब बोले- ‘BJP की सरकार बन रही’, विनेट फोगाट बोलीं- ‘अपने दायित्व को निभाएंगे’

अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया, ‘शुक्रवार को जब गोलीबारी शुरू हुई तो सुरक्षाबलों के ओर से जवाबी कार्रवाई की गई. इसके बाद से दोनों ओर से गोलीबारी होती रही. छत्तीसगढ़ के गठन के 24 सालों के बाद यह सुरक्षाबलों का अब तक का सबसे बड़ा अभियान है. इसमें एक ही मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं.’

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी