Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस को चौंका दिया है. पार्टी का करारी हार ने हाई कमान को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वहीं इस हार के बाद कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी खामोशी तोड़ी है. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने हार के बाद समीक्षा बैठक की.
इस बैठक के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार पर अपनी खामोशी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नेताओं की निजी रुचि, पार्टी के हित से ऊपर रही और इसी वजह से चलते कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव में बड़े नेताओं के बीच फूट भी हार का कारण बनी है.
हालांकि कांग्रेस हाई कमान के गुरुवार को हुई बैठक में प्रदेश के बड़े नेताओं के नहीं बुलाया गया. इस वजह से बैठक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला बैठक में मौजूद नहीं रहे. इस बैठक में चुनाव के अप्रत्याशित नजीतों से जुड़े कारणों पर चर्चा की गई. इस दौरान सबने अपनी बातें रखी हैं.
बैठक में मौजूद रहे ये नेता
पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के दौरान बड़े नेताओं ने अपने हितों को आगे रखा है. जबकि पार्टी के हितों की अनदेखी की गई है. इसी वजह से कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. हार पर हुई इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के अलावा एआईसीसी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे.
बैठक में चुनाव के लिए एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के साथ अजय माकन और राज्य के एआईसीसी सचिवों ने भाग लिया है. बैठक में तय किया गया है कि हार के कारणों की समीक्षा के लिए फैक्ट फाइंडिंग समिति बनेगी. ये समिति जमीन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से फीडबैक लेगी.