Tamil Nadu Train Accident: तमिलनाडु में शुक्रवार की देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां मैसूर से दरभंगा आ रही बागमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन करीब 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. ट्रेन मुख्य लाइन में जाने के बजाय ‘लूपलाइन’ में चली गई.
इस हादसे में 19 यात्री घायल हैं और इन घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसा इतना भयावह था कि एक डिब्बे में आग लग गई. इस संबंध में रेल अधिकारियों ने जानकारी दी है. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार (ईडी/आईपी) के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने जानकारी दी.
यात्री को गंभीर चोट नहीं- रेलवे
उन्होंने बताया, “ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना हमें प्राप्त हुई. उसके बाद राहत बचाव कार्य तेजी से प्रारंभ किया गया. पूरी ट्रेन से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है. किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है. सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है.”
इस हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया उनमें चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस, एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस, एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस, तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस, रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल, कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी, धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस और जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस शामिल हैं.
12-13 डिब्बे बेपटरी हुए
मिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात की, जिनका चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग में इलाज चल रहा है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन 12-13 डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए हैं.
वहीं अब मरम्मत का काम चल रहा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य में लगभग 16 घंटे लगेंगे. बता दें कि इस साल बीते कुछ दिनों में ट्रेन हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं.