UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का ऐलान होने के बाद अब सियासी हलचल तेज होते जा रही है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बातचीत का दौर अब शुरू हो गया है. लेकिन यह मामला अब हाईकमान के पास पहुंच चुका है. सूत्रों की माने तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच पहली बार सीट बंटवारे पर बात हुई है.
यूपी में सपा और कांग्रेस ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. लेकिन दोनों ही पार्टियों के बीच अभी तक सीट बंटवारे पर कोई खास बात बनती नजर नहीं आ रही है. हालांकि सपा के ओर से छह उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब कांग्रेस ने सीट शेयरिंग फाइनल करने की पहल तेज कर दी है.
हाईकमान ने की चर्चा
सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बीच इस मुद्दे पर श्रीनगर में बात हुई है. कांग्रेस ने सपा से दो सीटें गठबंधन में देने की मांग रखी है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने उपचुनाव में गाजियाबाद और खैर सीट की मांग अपने ओर से रखी है. हालांकि सपा पहले से ही गाजियाबाद सीट देने के लिए तैयार है.
लेकिन दोनों ही गठबंधन में खैर विधानसभा सीट पर अभी तक बात नहीं बन पा रही है. सूत्रों की माने तो एक से दो दिनों में सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारा फाइनल होने की संभावना है. उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में दोनों ही नेता पहुंचे थे. वहीं पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बीच बातचीत हुई है.
9 ही सीटों पर उपचुनाव
इंडिया गठबंधन के समंवय टीम के सूत्रों के अनुसार दोनों ही नेताओं के बीच वहां पर सीट बंटवारे पर चर्चा हुई है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को उपचुनाव का ऐलान किया था. लेकिन आयोग ने राज्य की केवल 9 सीटों पर ही उपचुनाव का ऐलान किया है. लेकिन इससे पहले सपा ने छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था.
सपा ने मिल्कीपुर सीट के साथ ही करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया था. हालांकि अभी तक कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और खैर सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि पहले कांग्रेस ने सपा के सामने पांच सीटों की डिमांड रखी थी.