Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद इंडिया गठबंधन के लिए समाजवादी पार्टी ने नई डिमांड रख दी है. समाजवादी पार्टी राज्य में इंडिया गठबंधन में आने के लिए दो से ज्यादा सीट मांग रही है. इसके ऐलान खुद अखिलेश यादव ने किया है. वह गुरुवार की शाम को महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं.
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “मैं कल महाराष्ट्र जा रहा हूं . हमारी कोशिश होगी कि INDIA गठबंधन के साथ लड़े. हमने सीटें मांगी हैं हमें उम्मीद है कि हमारे 2 विधायक थे इस बार ज्यादा सीटें मिलेंगी और पूरी मजबूती के साथ INDIA गठबंधन के साथ खड़े होंगे. उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द सब तय हो जाएगा.”
दरअसल, अखिलेश यादव अगले दो दिनों तक महाराष्ट्र में रहेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद अखिलेश यादव का यह पहला दौरा होगा. इस दौरे पर वह राज्य में इंडिया गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग और सपा की तमाम बैठकों में हिस्सा लेंगे. चुनाव की वजह से सपा प्रमुख का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
हार के बाद संदेश
बीते विधानसभा चुनावों के नतीजों से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. खास तौर पर हरियाणा में कांग्रेस की हार हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन सपा इसे एक मौके के तौर पर देख रही है. मध्य प्रदेश के बाद हरियाणा में भी सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए सीटों की मांग रखी थी. लेकिन सीट नहीं मिलने के बाद सपा ने कड़ा संदेश दिया है.
सपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अगले दिन ही यूपी उपचुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. जबकि कांग्रेस ने पांच सीटों की डिमांड रखी थी. ऐसे में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए अखिलेश यादव का बयान कांग्रेस के लिए संदेश है. सपा ने यहां दो से ज्यादा सीटों की मांग रखी है.