Haryana News CM: हरियाणा में बीजेपी की जीते के बाद गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ है. राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी ने लगातार दूसरी बार शपथ ली है. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी वहां मौजूद रहे. शपथ ग्रहण में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, एनडीए नेता पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री-नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे.
लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नायब सिंह सैनी राज्य के 11वें मुख्मयंत्री बन गए हैं. 54 साल के नायब सैनी ने पहली बार 12 मार्च 2024 को पहली बार सीएम पद की शपथ ली थी. उन्हें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शपथ दिलाई है. उनके साथ बीजेपी विधायक अनिल विज ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.
ये नेता बने मंत्री
अनिल विज के अलावा विधायक कृष्ण लाल पंवार, बादशाहपुर विधायक राव नरबीर सिंह, महिपाल ढांडा और विपुल गोयल ने हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं अरविंद कुमार शर्मा, श्याम सिंह राणा, रणबीर सिंह गंगवा और कृष्ण बेदी ने हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. जबकि भाजपा विधायक आरती सिंह राव, राजेश नागर, गौरव गौतम ने हरियाणा सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.
भाजपा विधायक श्रुति चौधरी के मंत्रिपद के शपथ लेने पर भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, “जो शीर्ष नेतृत्व ने श्रुति चौधरी को मंत्री की जिम्मेदारी दी है उसके लिए खूब ईमानदारी के साथ जनहित की नीतियों के लिए वो काम करेंगी.” बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में 90 में से 48 सीट जीती है जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं.