Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब एक बार फिर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह है कि पूरी जांच लॉरेंस बिश्नोई के आसपास चली है. लेकिन अगर उनके घर से अपराध की दुनिया तक की कहानी पर नजर डालें तो कई पहलू देखने को मिलेंगे. आज उनका कनेक्शन कनाडा तक हो गया है.
आज अपराध के दुनिया की सुर्खियों में बना रहा लॉरेंस बिश्नोई पहले सतविंदर सिंह के नाम से जाना जाता था. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में उसने बताया कि ब्रिटिश अधिकारी हेनरी मोंटगोमरी लॉरेंस सनावर की पहाड़ियों पर बने लॉरेंस स्कूल के संस्थापक थे. इन्हीं के नाम पर सतविंदर सिंह का नाम लॉरेंस बिश्नोई बड़ा था. ये जानकारी लॉरेंस के रिश्तेदार ने दी थी.
कौन हैं पिता और मां
लॉरेंस का घर पंजाब के अबोहर में है और उसके पिता पुलिस में काम कर चुके हैं हालांकि अब रिटायर हो गए हैं. वहीं उसकी मां ने सरपंच का चुनाव लड़ा था यानी परिवार का राजनीतिक कनेक्शन भी रहा है. लॉरेंस की पढ़ाई चंडीगढ़ में हुई थी और फिर वह पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ा. इसी दौरान वह छात्र संगठन सोपू से जुड़ गया था.
लेकिन इसी छात्र राजनीति से उसके अपराध की दुनिया की कहानी शुरू हो जाती है. इसी दौरान हत्या की कोशिश के आरोप लगे और फिर 2010 में उसके खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज हुई थी. हालांकि वह पहली बार 2014 में जेल गया था. इस दौरान वह 2015 तक पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और गुजरात की जेलों में रहा है.
कैसे बना गैंगस्टर
अभी वह अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है. अगर लॉरेंस के क्राइम रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उसके ऊपर हत्या, हत्या की कोशिश, ड्रग्स तस्करी, वसूली और धमकाने का आरोप है. इन आरोपों के आधार पर अलग-अलग धाराओं के तहत उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है. वो बताता है कि वह जब एक छात्र था तब पहली बार जेल गया था.
उसने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जेल के अंदर रहते रहते ही वह गैंगस्टर बन गया. हमारे भाईयों की हत्या कर दी गई थी. हमने केवल प्रतिक्रिया दी थी. जो भी व्यक्ति होता है वह अपने आसपास के वातावरण से ही बनता है. 2018 से लॉरेंस के टारगेट पर सलमान खान हैं, जब उनका नाम पहली बार काले हिरण के शिकार का केस सामने आया था.
बता जाता है कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है और काले हिरण को पूजनीय मानता है. सलमान खान पर आरोप लगने के बाद लॉरेंस ने कहा था कि जोधपुर में जब सलमान खान को मार दिया जाएगा तब उन्हें हमारी असली पहचान का पता चलेगा. इसके बाद कई मौकों पर उसने बॉलीवुड के एक्टर को धमकी दी है.