होमबड़ी खबरAir Pollution: देश के इन तीन...

Air Pollution: देश के इन तीन शहरों में दिल्ली से ज्यादा प्रदूषण, टॉप 10 में बिहार के तीन और हरियाणा के चार शहर

Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में बीते कुछ दिनों से वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. AQI में बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में तमाम पाबंदियां लगाई जा रही हैं. लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. हालांकि दिल्ली से ज्यादा प्रदूषण के कई शहरों में है. इन शहरों का AQI दिल्ली के AQI से भी ज्यादा है.

देश में एयर पॉल्यूशन के मामले में नबर वन पर मेघालय का बायर्निहाट शहर है. यहां का AQI मंगलवार की रात को 276 रिकॉर्ड किया गया है. इसके बाद बिहार के हाजीपुर का नंबर आता है. हाजीपुर में देर रात AQI 271 दर्ज किया गया. जबकि तीसरे नंबर पर हरियाणा का सोनिपत है जहां मंगलवार की रात को AQI 270 रिकॉर्ड किया गया है.

इन तीन शहरों के बाद दिल्ली का नंबर आता है. दिल्ली में मंगलवार की देर रात को AQI 268 रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली के बाद हरियाणा के गुरुग्राम में सबसे ज्यादा AQI 243 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर में AQI 236, हरियाणा के भिवानी में AQI 234 और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में AQI 231 दर्ज किया गया है.

बिहार के तीन शहर

इसके बाद बिहार की राजधानी पटना इस लिस्ट में नौवें नंबर पर है, जहां मंगलवार की देर रात AQI 231 दर्ज किया गया है. वहीं दसवें नंबर पर हरियाणा के करनाल है, जहां AQI 227 दर्ज किया गया है. ऐसे में देखा जाए तो टॉप दस में बिहार तीन शहर और हरियाणा के चार शहर आते हैं. वहीं दिल्ली से ज्यादा प्रदूषण देश के तीन शहरों में दर्ज किया गया है.

Haryana Election Result 2024: कांग्रेस के सवाल पर आयोग का जवाब- ‘हर चुनाव में संदेह पैदा किया, बड़े राजनीतिक दल से ऐसी अपेक्षा नहीं’

बता दें कि इन सभी जगहों पर प्रदूषण स्तर ‘खराब’ दर्ज किया गया है. जब प्रदूषण का स्तर 200 से 300 के बीच होता है तो उस ‘खराब’ की श्रेणी में रखा जाता है. जब प्रदूषण का स्तर 300 से 400 के बीच होता है तो उसे ‘बहुत खराब’ के श्रेणी में रखा जाता है. जबकि AQI 400 से 500 के बीच जाने पर ‘गंभीर’ की श्रेणी में रखा जाता है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी