IPL Retention 2025: आईपीएल के अगले सीजन के लिए रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो गई है. रिटेंशन खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बैट्समैन हेनरिक क्लासेन को सबसे ज्यादा कीमत पर रिटेन किया है. उन्हें 23 करोड़ में रिटेन किया गया है. इसके बाद आरसीबी के विराट कोहली का नंबर आता है. उन्हें 21 करोड़ पर रिटेन किया गया है.
हालांकि रिटेंशन के बाद अब कई बड़े प्लेयर्स की फिर से बोली लगेगी. टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स के साथ 9 साल से चला आ रहा सफर खत्म हो गया है. वहीं केकेआर ने आईपीएल जीतने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को भी रिटेन नहीं किया गया है. जबकि मुंबई इंडियंस ने अपने पांच स्टार प्लेयर्स को फिर से रिटेन किया है.
सूत्रों की माने तो पूर्व कोचिंग मैनेजमेंट का हिस्सा रहे सौरव गांगुली को हटाया गया है. अब उनकी जगह वेणुगोपाल राव ने ली है. राव के साथ हेमांग बदानी होंगे. इस बदलाव से ऋषभ पंत खुश नहीं थे. पंत नए कोचिंग स्टाफ के साथ काम नहीं करना चाहते थे. इस वजह से टीम मालिक के साथ उनकी बात नहीं बन पाई है.
ये खिलाड़ी हुए रिटेन
मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़, टीम इंडिया के t-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़, मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या को 16.35 करोड़ और रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. टीम ने तिलक वर्मा को 8 करोड़ में रिटेन किया है. वहीं आरसीबी ने विराट कोहली अब रिटेन करने के साथ कप्तान की जिम्मेदारी दी है.
Ayushman Card: दिल्ली में आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं देने पर हाईकोर्ट पहुंची BJP, दायर की याचिका
बेंगलुरू ने विराट कोहली को 21 करोड़ में रिटेन किया है. इसके अलावा रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया गया है. इस रिटेंशन में रिंकू सिंह को बड़ा फायदा हुआ है. उन्हें 50 लाख की जगह केकेआर ने 13 करोड़ रूपये में रिटेन किया है. वरूण चक्रवर्ती को टीम ने 12 करोड़ में रिटेन किया है. अभिषेक शर्मा को हैदराबाद ने 14 करोड़ में रिटेन किया है.