होमखेल/खिलाड़ीInd vs SA T-20: पहले मैच...

Ind vs SA T-20: पहले मैच में 61 रनों से हारा साउथ अफ्रीका, 19 गेंद पहले ऑल आउट, सैमसन ने जड़ा लगातार दूसरा शतक

Ind vs SA T-20: टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन संजू सैमसन के तूफानी शतक के बाद स्पिन जोड़ी की शानदार गेंदबाजी से भारत ने पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया है. साउथ अफ्रीक ने किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 202 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं जीत के लिए साउथ अफ्रीका के सामने 203 रनों का टारगेट था. इसका पीछा करते हुए मेजबान टीम शुरू से ही दबाव में नजर आ रही थी. मेजबान टीम पहले मैच में पूरे 20 ओवर भी बैटिंग नहीं कर सकी और 17.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई.

साउथ अफ्रीका ने 17.5 ओवर में केवल 141 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया के स्पिन जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. टीम के ओर से वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए. वहीं तेज गेंदबाजी में आवेशन खान ने दो बैट्समैन को आउट किया. जबकि अर्शदीप सिंह ने टीम को जल्द विकेट दिलाई लेकिन उन्हें केवल एक विकेट ही मिला.

19 गेंद रहते आउट हुई अफ्रीका

टारगेट का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की टीम ने एक वक्त 12.5 ओवर में 93 रनों 7 विकेट गंवा दिए. हालांकि इसके बाद मार्कों जेनसन (12) और गेराल्ड कोएट्जी (11 गेंद पर 23 रन) ने टीम को बड़ी हार से बचाया. हालांकि 17वें ओवर में कोएट्जी के आउट होने के बाद टीम पूरी टीम जल्द ही सीमट गई.

US Presidential Election Results 2024: कमला हैरिस ने पलट दी बाजी, शुरूआत में डोनाल्ड ट्रंप ने बनाई थी बड़ी बढ़त

मेजबान टीम अपनी पारी में 19 गेंद बाकी रहते ही 141 रनों पर आउट हो गई. वहीं इस मैच में सैमसन ने अपने टी-20 कैरियर का लगातार दूसरा शतक लगाया है. पहले गेंदबाजी करने का फैसला साउथ अफ्रीका को महंगा साबित हुआ. सैमसन के 50 गेंदों में 10 छक्के और 7 चौके के बदौलत 107 रन बनाए. उन्होंने 88 रन केवल बाउंड्री से जोड़े. इस जीत के साथ ही 4 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी