होमबॉलीवुडBollywood: नई फिल्म में साथ दिखेंगे...

Bollywood: नई फिल्म में साथ दिखेंगे दो दिग्गज? दो बार साथ शेयर कर चुके स्क्रीन, 2008 में पहली बार दिखे थे साथ

Bollywood: इस साल शुरू से ही बॉलीवुड में हारर कामेडी फिल्मों ने जबरदस्त दर्शक बटोरे हैं और कमाई के मामले में भी काफी अच्छी साबित हुई हैं. पहले मुंजा, फिर स्त्री 2 और उसके बाद बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 ने बाक्स ऑफिस पर दर्शकों को खूब आकर्षित किया है. वहीं दर्शकों ने भी इन हारर फिल्मों को खुब पसंद किया है.

एक साल में तीन हारर फिल्मों के हिट होने के बाद भूतनाथ की भी फ्रेंचाइज को आगे बढ़ाने पर विचार चल रहा है. फिल्म भूतनाथ साल 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में लोगों ने शहंशाह अमिताभ बच्चन की भूमिका को काफी पसंद किया था. जबकि इस फिल्म में एक्टर शाहरुख खान ने मेहमान रोल में थे और उनकी भूमिका को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

इस फिल्म के बाद जब 2014 में भूतनाथ रिटर्न्स आइ तो दोनों एक बार फिर साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए. लेकिन अब एक बार फिर इन दोनों दिग्गज एक्टर को साथ लाने की तैयारी चल रही है. अब भूतनाथ 3 की कहानी पर काम शुरू हो गया है. अब सूत्रों की माने तो टी सीरीज और बीआर फिल्म्स एक साथ मिलकर भूतनाथ 3 बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

2026 में लाने की तैयारी

अगर प्लानिंग के अनुसार सब सही चला तो अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी, ताकि साल 2026 में इस फिल्म को रिलीज किया जा सके. फिल्मी स्क्रिप्ट पर काम अब तेजी से हो रहा है और मेकर्स इस फिल्म के आइडिया से बेहद खुश हैं. हालांकि सूत्रों की माने तो कास्टिंग पर काम अभी शुरू नहीं हुआ है.

फिल्म डायरेक्टर्स का प्रयास है कि इस फिल्म के लिए पहले दो बार साथ नजर आ चुके दोनों दिग्गज एक्टर्स को एक बार फिर से साथ लाया जा सके. इसके लिए अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से बात चल रही है. इस बार डायरेक्ट ने शाहरुख खान को मेहमान रोल की जगह लीड रोल में लाने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन अभी उनका पूरा फोकस फिल्म की स्क्रीप्ट को सही से पूरा करने पर है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी