होमबड़ी खबरBaba Siddique Murder: लॉरेंस बिश्नोई के...

Baba Siddique Murder: लॉरेंस बिश्नोई के बाद अनमोल की हत्या पर 1 करोड़ और गोल्डी बरार की हत्या पर 51 लाख का इनाम देने का ऐलान

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर तमाम तरह के आरोप लग रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर उनकी हत्या करने का आरोप है, जिसकी जांच की जा रही है. हालांकि इस हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई की हत्या करने वाले को नकद इनाम देने का ऐलान करणी सेना के ओर से हुआ था.

करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने एक बार फिर से बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वह लॉरेंस की हत्या करने वाले को नकद इनाम देने के अपने फैसले पर आज भी कायम हैं. इसके साथ ही राज शेखावत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बड़ा ऐलान किया है.

जानें क्या किया ऐलान

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, संपत नेहरा और वीरेंद्र चारण को इनाम देने का ऐलान किया गया है. लॉरेंस को इनाम देने पर हम आज भी कायम हैं और आगे भी कायम रहेंगे. अब बारी गैंग की आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकवादी अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, संपत नेहरा और वीरेंद्र चारण की.’

करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा कि इन आतंकवादियों को मारने वालों को भी नकद इनाम देने का ऐलान क्षत्रिय करणी सेना द्वारा किया जा रहा है. अपने इसी बयान में इनाम राशि का ऐलान भी करणी सेना के द्वारा किया गया है. जिसमें सबसे ज्यादा इनाम अनमोल बिश्नोई की हत्या पर देने का ऐलान किया गया है.

इनकी हत्या पर मिलेगा इनाम

इनाम देने का ऐलान करते हुए करणी सेना प्रमुख ने कहा कि अनमोल बिश्नोई की हत्या पर एक करोड़, गोल्डी बरार की हत्या पर 51 लाख, रोहित गोदारा की हत्या पर 51 लाख, संपत नेहरा की हत्या पर 21 लाख और वीरेंद्र चारण की हत्या पर 21 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया गया है.

Maharashtra Assembly Election 2024: MVA को समर्थन देने के लिए मुस्लिम संगठनों ने रखी RSS पर बैन की शर्त, कांग्रेस से मिला आश्वासन

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बीते महीने 12 अक्तूबर को हुई थी. जब बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई उस वक्त वह मुंबई के बांद्रा में अपने बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर निकले थे. उनकी हत्या गोली मारकर की गई थी. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या एक्टर सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई थी.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी