होमचुनावMaharashtra Assembly Election 2024: देवेंद्र फडणवीस...

Maharashtra Assembly Election 2024: देवेंद्र फडणवीस को सर्व में लोगों ने नहीं माना बेहतर CM, जानें महायुति या MVA में किसे कितने मिलेंगे वोट

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब दस दिन से भी कम का वक्त बचा हुआ है. राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद राज्य में चुनाव के नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाएगा. लेकिन इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मैटराइज सर्वे सामने आया है.

महाराष्ट्र में महायुति या महा विकास अघाड़ी में से किसकी सरकार बनने जा रही है? इसका खुलासा सर्वे के जरिए किया गया है. मैटराइज सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए यानी महायुति की सरकार फिर से बन सकती है. इस सर्वे का अनुमान है कि बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन पर लोगों का भरोसा ज्यादा है.

क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े

वहीं सर्वे के अनुसार, महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) समेत कई अन्य दलों के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को झटका लग सकता है. यह सर्वे महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर किया गया है. सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में महायुति को 145-165 सीटें मिलने का अनुमान है. अगर वोट फीसदी के तौर पर देखें तो गठबंधन को करीब 47% वोट मिलने का अनुमान है.

जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन इंडिया यानी महा विकास अघाड़ी को राज्य में 41% वोट मिलने का अनुमान राज्य में जताया गया है. वहीं अगर सीटों की बात करें तो महा विकास अघाड़ी को 106 से 126 सीटें मिलने का अनुमान सर्वे में किया गया है. सर्वे में अन्य दलों को 12% तक वोट मिलने का अनुमान है.

किस इलाके में किसे कितना वोट

अगर राज्य के अलग-अलग इलाकों की बात करें तो मैटराइज सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को पश्चिमी महाराष्ट्र में 48%, विदर्भ में 48% और ठाणे-कोंकण में 52% वोट मिलने की संभावना जताई गई है. जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले एनवीए को उत्तर महाराष्ट्र में 47% और मराठवाड़ा में 44% वोट मिलने की संभावना है.

Baba Siddique Murder: लॉरेंस बिश्नोई के बाद अनमोल की हत्या पर 1 करोड़ और गोल्डी बरार की हत्या पर 51 लाख का इनाम देने का ऐलान

सर्व के आंकड़े के अनुसार, अगर मुख्यमंत्री फेस की बात करें तो एकनाथ शिंदे राज्य में सीएम के तौर पर लोगों की पहली पसंद हैं. 40% लोगों ने एकनाथ शिंदे, 21% लोगों ने उद्धव ठाकरे और 19% लोगों ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम फेस के तौर पर पसंद किया है. वहीं सर्वे में 65% से अधिक लोगों ने सीएम शिंदे के कामकाज से संतुष्टि जताई है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी