होमराज्यStudent Protest: प्रयागराज में अभ्यर्थियों और...

Student Protest: प्रयागराज में अभ्यर्थियों और पुलिस में झड़प, अखिलेश यादव बोले- ‘भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा’

Student Protest: प्रयागराज में अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच सोमवार को झड़प हो गई है. यहां छात्रों की मांग है कि एक दिन में एक शिफ्ट में ही पीसीएस प्री 2024 और आर ओ और ए आर ओ प्री 2023 की परीक्षाएं कराई जाए. हालांकि हजारों की संख्या में नाराज अभ्यर्थी यूपी लोकसेवा आयोग के ऑफिस में घुस गए हैं. वहीं पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया है.

विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने पुलिस का बल प्रयोग और लाठी चार्ज को ठेलकर अभ्यर्थी भीतर प्रवेश कर गए हैं. इस दौरान आयोग के स्टाफ कैंपस से हटकर अलग चले गए हैं. वहीं इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी है.

अखिलेश यादव ने लिखा, ‘अब हर हाथ में तिरंगा लहराएगा! भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा! युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है. हम युवाओं के साथ हैं! इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब अपनी माँग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी.’

लाठीचार्ज बेहद निंदनीय- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने कहा, ‘हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं. जब भाजपा जाएगी… तब नौकरी आएगी! युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’ उन्होंने एक और पोस्ट कर लिखा, ‘युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है.’

IND vs AUS: क्या पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? हेड कोच गंभीर का जवाब, विराट कोहली के लिए कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जो जब माँग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी. हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं. हम युवाओं के साथ हैं. युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’ बता दें कि आर ओ और ए आर ओ प्री 2023 की परीक्षाएं इसी साल रद्द होने के बाद दिसंबर में होने वाली है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी