Haryana Congress: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में खत्म होने के बाद भी कांग्रेस के अंदर आपस की लड़ाई जारी है. पार्टी में विपक्ष के नेता और प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं. एक ओर भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो दूसरी ओर कुमारी सैलजा का गुट अपना-अपना दावा कर रहा है.
दरअसल, विधानसभा की बिजनेस एडवाजरी कमेटी की बैठक में कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बदले झज्जर विधायक गीता भुक्कत की दावेदारी ने नई चर्चाओं को तेज कर दिया है. उन्हें विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नया नेता बनाया जा सकता है. जबकि थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा को हरियाणा कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है.
गीता भुक्कल और अशोक अरोड़ा दोनों ही पूर्व मंत्री हैं. इन दोनों ही विधायकों की गिनती पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी और भरोसेमंद नेताओं में की जाती है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस विधायक दल के नेता के लिए गीता भुक्कल और अशोक अरोड़ा प्रबल दावेदार हैं. इसके अलावा पूर्व विधानसभा स्पीकर और बेरी विधायक डॉ. रघुबीर कादियान की दावेदारी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
रेस में ये नाम भी शामिल
अगर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के खेमे की बात करें तो उनकी ओर से पंचकला विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम विधायक दल के नेता के लिए चर्चा में बना हुआ है. जबकि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए असंध से चुनाव हार गए कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी के नाम की चर्चा है.
हालांकि कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा भी खुद बड़ी दावेदार हैं. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के आधार पर ऐसा दावा कि जा रहा है कि गीता भुक्कल को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है क्योंकि उन्हें विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में भेजा गया था. यानी एक बार फिर कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का खेमा एक बार फिर आमने-सामने है.