Naresh Meena Arrest: राजस्थान के टोंक में पुलिस ने समरवता गांव से नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना पर गुरुवार को मतदान केंद्र पर एसडीएम अमित चौधरी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप है.
हालांकि गिरफ्तार किए जाने से पहले देवली उनियारा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने कहा, “मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा.” जबकि उनकी गिरफ्तारी के बाद समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों द्वारा सड़कों को जाम किया गया. इसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और सड़क को खाली कराया गया.
स्थिति कंट्रोल में है- टोंक एसपी
समर्थकों के विरोध प्रदर्शन पर टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी ने कहा, ‘जाम खुलवा दिया है, स्थिति कंट्रोल में है.’ जबकि निर्दलीय उम्मीदवार की गिरफ्तारी के बाद टोंक एसपी विकास सांगवान ने कहा, ‘हमने उनसे कहा कि कानून को हाथ में न ले और अपने आपको समर्पित कर दे,’
टोंक एसपी ने कहा, ‘उनका मन नहीं था लेकिन उन्हें पुलिस के आगे झुकना पड़ा. उन पर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए. उन पर पुराने मामले भी दर्ज थे उनकी रिपोर्ट मांगवाई गई है. 50-60 लोगों को हिरासत में लिया गया है और बाकि लोग जो भी इसमें शामिल होंगे उन्हें पकड़ा जाएगा.’
क्या बोले पूर्व सीएम
गौरतलब है कि निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा गुरुवार को एक मतदान केंद्र पर SDM अमित चौधरी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने पर आरोप लगा है. वहीं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “कल जो घटना हुई है वो दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. अब कल की घटना के बाद सरकार की विश्वसनीयता बची है क्या?”
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘शासन तब अच्छी होती है जब शासन में विश्वसनीयता बची हो. SDM स्तर के अधिकारी को थप्पड़ मारने की स्थिति बनी ही क्यों? किसी की इतनी हिम्मत हुई क्यों? हम बार-बार सरकार को कहते हैं कि सुशासन आप अच्छी दो. ताकि जनता का भला हो.’