Jhansi Medical College: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में दस मासूमों की मौत हो गई है. इस घटना में जिन दस मासूमों की मौत हुई है उनमें से 3 की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, जबकि 7 की पहचान हो गई है. वहीं इस घटना के बाद मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दूसरी ओर मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मुआवजे के संबंध में जानकारी दी गई है.
CMO ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया, ‘मुख्यमंत्री के निर्देश पर झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना में मरने वाले नवजात शिशुओं के माता-पिता को 5-5 लाख रुपए तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को घटना के संबंध में 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.’
दिए ये निर्देश
जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कर लिखा, ‘जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’
वहीं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘नवजात शिशुओं की मौत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हम नवजात शिशुओं के शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है.’