होमबॉलीवुडKaran Arjun: करन अर्जुन में अजय...

Karan Arjun: करन अर्जुन में अजय देवगन की जगह हुई थी सलमान खान की एंट्री, डायरेक्टर राकेश रौशन ने खोला राज

Karan Arjun: साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म करन अर्जुन में बॉलीवुड के दो खान एक साथ नजर आएंगे. फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हो रही है. निर्देशक राकेश रोशन 30 साल पूरे होने पर इसे दोबारा रिलीज करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मुझे डर लग रहा है क्योंकि मैं इस बात पर प्रयोग कर रहा हूं कि जो फिल्म उस समय हिट रही थी.

निर्देशक राकेश रोशन ने फिल्म ‘करण अर्जुन’ के दोबारा रिलीज किए जाने को लेकर कहा, “आज की पीढ़ी उस पर विश्वास करती है या नहीं और वे इसे कैसे लेते हैं. अगर फिल्म हिट होती है तो इसका मतलब है कि पीढ़ी नहीं बदली है और अगर लोगों को फिल्म पसंद नहीं आती है तो ऐसा लगेगा कि पीढ़ी बदल गई है. वह 30 साल पुराने डायलॉग, किरदार अभी भी ताजा हैं. यह एक संपूर्ण फिल्म है, इसमें कहानी है, गाने हैं, एक्शन है, इमोशन है, कॉमेडी है, सब कुछ है.”

बताया रोचक किस्सा

इस दौरान राकेश रौशन से पूछा गया कि पहले वह अजय देवगन को कास्ट करने वाले थे? इसपर उन्होंने कहा कि अजय और शाहरुख खान को पहले कास्ट करने की तैयारी थी. लेकिन अजय देवगन ने कहा था कि उन्हें शाहरुख खान वाला रोल चाहिए और शाहरुख ने कहा था कि मुझे अजय देवगन वाला रोल चाहिए. तब मैंने मना कर दिया था और कहा था कि जिसका जो रोल है उसे वो करना चाहिए. इसके बाद दोनों ने फिल्म छोड़ दी थी. इसके बाद मैंने सलमान खान और शाहरुख खान को फिल्म की कहानी सुनाई थी.

Delhi Assembly Election 2024: पिछले 9 साल में दिल्ली सरकार के 10 मंत्रियों का इस्तीफा, लंबी होती जा रही लिस्ट, बढ़ सकती है संख्या

उन्होंने बताया कि जब मैंने फिर से कहानी सुनाई तो शाहरुख खान दोबारा आ गए. लेकिन फिर अजय देवगन नहीं आए थे. आज के वक्त में इस फिल्म को लेकर जब उनसे सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि यह रिलीज के बाद पता चलेगा. मैंने देखा है कि मेरे करन अर्जुन आएंगे पर बहुत मीम्स बनते हैं. यह लोगों के ध्यान में है जिन्होंने फिल्म नहीं देखी है. बता दें कि करन अर्जुन को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं और यह फिल्म फिर से 22 नवंबर को रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी