UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग होगी. इससे पहले सोमवार को इन सभी सीटों पर प्रचार अभियान थम गया. लेकिन सबसे खास बात यह रही थी कि इस पूरे प्रचार अभियान के दौरान कभी भी INDIA गठबंधन के दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने संयुक्त रैली नहीं की, जिसके बाद अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई.
लेकिन इन सियासी बयानबाजी के बीच दोनों ही दलों के नेताओं का दावा है कि सब कुछ ठीक है और हम साथ चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही दलों के तमाम बड़े नेताओं का ध्यान महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में होने की वजह से कोई भी साथ में कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है. इस वजह से अब दोनों ही दल सफाई दे रहे हैं. जबकि विरोधियों को जुबानी हमले करने का अच्छा मौका मिल गया है.
आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि कांग्रेस दिखाई नहीं दे रही है और सपा को कई मदद नहीं दी. न ही सपा कोई मदद लेने को तैयार है. वहीं दूसरी ओर अजय राय ने कहा कि सभी सीट पर सपा को कांग्रेस ने समर्थन किया है. हममें से ज्यादातर नेता महाराष्ट्र में प्रचार कर रहे थे, इस वजह से साथ चुनाव प्रचार नहीं कर पाए.
कांग्रेस के कार्यकर्ता भ्रमित- नदीम अशरफ जायसी
जबकि सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन में सब कुछ ठीक है. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार में नेताओं के व्यस्त होने की वजह कोई संयुक्त रैली नहीं हो सकी. इसका मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. हालांकि कांग्रेस के पूर्व नेता नदीम अशरफ जायसी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भ्रमित हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि अचानक चुनाव से हटने से पहले यह धारणा बनाते हैं कि दोनों गठबंधन सहयोगी बराबर की संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन कांग्रेस के उपचुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर आश्चर्य हुआ है. बता दें कि सभी 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.