होमचुनावJharkhand Election Results 2024: झारखंड में...

Jharkhand Election Results 2024: झारखंड में BJP गठबंधन को झटका, हेमंत सोरेन का चला करिश्मा, INDIA गठबंधन बड़ी जीत की ओर

Jharkhand Election Results 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझान अब नतीजों में बदलते जा रहे हैं. यहां महाराष्ट्र के उलट बीजेपी को बड़ा झटका लगते हुए नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 51 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे है.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी गठबंधन मात्र 29 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि दो सीटों पर अन्य आगे है. राज्य में इंडिया गठबंधन के दल जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी बनते हुए नजर आ रही है. हेमंत सोरेन की जेएमएम 28 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं दूसरी ओर सहयोगी कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है. इसके अलावा आरजेडी पांच सीटों पर और CPI (ML) दो सीटों पर आगे है.

बीजेपी राज्य में अकेले 27 सीटों पर आगे है और एक-एक सीट पर LJPRV और AJSUP आगे चल रही है. जबकि दूसरी ओर वोट फीसदी की बात करें तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी नजर आ रही है. बीजेपी यहां 32.97 फीसदी वोटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जेएमएम है जिसके करीब 22 फीसदी वोट मिले हैं.

कुछ घंटे का और इंतजार- कल्पना सोरेन

गांडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “मतगणना अभी भी जारी है. जब हम लोगों ने इतना इंतजार कर ही लिया है तो कुछ घंटों का और इंतजार कर लेना चाहिए. 23 तारीख का इंतजार सबने किया है और 2 से 3 घंटों की प्रतीक्षा और कीजिए. झारखंड की जनता ने, हमारे बड़े-बुजुर्गों ने, हमारे युवा साथियों ने विकास का रास्ता चुना है.”

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर संजय राउत बोले- ‘कुछ तो गड़बड़ है, यह जनता का फैसला नहीं हो सकता’

CPI नेता डी. राजा ने कहा, “ये सभी शुरुआती रुझान हैं. अगर ये रुझान जारी रहे तो महाराष्ट्र में भाजपा और उसके सहयोगी जीतेंगे और सरकार बनाएंगे. जहां तक ​​झारखंड का सवाल है, JMM-कांग्रेस और उसके सहयोगी निश्चित रूप से सरकार बनाएंगे. हमें अंतिम परिणाम और महाराष्ट्र और झारखंड की जनता के फैसले का इंतजार करना चाहिए. झारखंड के लोग भाजपा और उसके नेताओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान से बिल्कुल भी आश्वस्त नहीं हैं. जिस तरह से वे घुसपैठ और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहे थे, उससे झारखंड के लोग आश्वस्त नहीं हो पाए.”

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी