Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति ने निर्णायक बढ़त बना ली है. राज्य में महायुति ने बड़ी जीत दर्ज की है. खास तौर पर बीजेपी ने राज्य में बहुत बड़ी जीत दर्ज की है. राज्य में महायुति ने 288 सीटों में से 219 सीटों पर बढ़त बना रखी है या जीत दर्ज कर ली है. इसपर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है.
महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा. पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे. फैसला सभी को स्वीकार्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है.”
महायुति की जीत पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र की जनता ने हमें अप्रत्याशित जीत दिलाई है. इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. उन्होंने जो नारा दिया था ‘एक हैं तो सेफ हैं’, उसके अनुरूप सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया. यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है.”
अपेक्षा से भी बड़ी सफलता मिली- रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत पर कहा, “बड़ी सफलता मिली है और अपेक्षा से भी बड़ी सफलता मिली है. महाविकास अघाड़ी को झटका लगा है. उन्होंने(MVA) जो आरोप लगाए थे, उसका उत्तर जनता ने उन्हें दे दिया है. यह हमारी बहुत बड़ी विजय है और महाराष्ट्र की जनता का मैं आभार व्यक्त करता हूं.”
चुनाव के नतीजों पर भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, “कार्य, नीयत और नीति यह पार्टी का साफ है और लोगों को यह पता है. भाजपा की सरकार जहां भी बनती है वहां तीन-तीन बार हम सत्ता में आते हैं. इसी का परिणाम है कि महाराष्ट्र में जो हमने अच्छा काम करके दिखाया उसपर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. झारखंड में थोड़ी कमी रह गई है हालांकि पहले से हमारी स्थिति बेहतर हुई है. मुझे लगता है कि कांग्रेस और INDI गठबंधन को एकाएक लोगों ने नकारा है.”