होमराजनीतिMaharashtra CM Oath: तीसरी बार महाराष्ट्र...

Maharashtra CM Oath: तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के सीएम रहे मौजूद

Maharashtra CM Oath: बीजेपी के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही वह महाराष्ट्र के तीसरी बार सीएम बन गए हैं. वह सबसे कम उम्र में तीन बार सीएम बनने वाले पहले नेता हैं. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहें.

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई है. यह तीसरी बार है जब कि नागपुर के विधायक फडणवीस (54) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में हुआ. इस दौरान यहां कार्यक्रम के लिए व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे.

दो हफ्ते के बाद बनी सरकार

दरअसल, महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. इसके बाद 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए. चुनावी नतीजें आने के करीब दो हफ्ते तक राज्य में तमाम सियासी हलचल हुई. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस सरकार का गठन का हुआ है. इस चुनाव में बीजेपी ने 132 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है.

वहीं बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों यानी महायुति ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस शपथ ग्रहण से पहले बुधवार को देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी. तब इन्होंने विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा था.

चुना गया था पार्टी का नेता

इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने देवेंद्र फडणवीस को नई सरकार का नेतृत्व करने का न्योता दिया था. जबकि बुधवार की सुबह ही बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई थी. इस बैठक में फडणवीस को नेता चुनाव गया था. इसके बाद फडणवीस ने उनपर विश्वास व्यक्त करने के लिए बीजेपी विधायकों को धन्यवाद दिया था.

Sambhal Violence: संभल हिंसा पर सीएम योगी का निर्देश- ‘सार्वजनिक संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई, ठीक कराने का खर्च उपद्रवियों से लिया जाए’

तब उन्होंने कहा था कि महायुति गठबंधन की जीत प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ मंत्र का परिणाम है. वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए. समारोह में कई राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी