होमराज्यHemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन...

Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट में 2 मुस्लिम चेहरे को मिला मौका, कांग्रेस और RJD कोटे से ये MLA बने मंत्री

Hemant Soren Cabinet Expansion: झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. रांची में हुए समारोह में 11 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसमें सबसे ज्यादा मंत्री जेएमएम के कोटे से बनाए गए हैं. हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम से 6 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा कांग्रेस के कोटे से 4 विधायक और आरजेडी के कोटे से एक विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली है.

अगर जेएमएम कोटे से मंत्री बनने वाले विधायकों की बात करें तो सुदिव्या कुमार सोनू, योगेंद्र प्रसाद, चमरा लिंडा, रामदास सोरेन, दीपक बिरुवा और हाफिजूल हसन ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा कांग्रेस कोटे से इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, दीपिका पांडे सिंह और राधा कृष्ण किशोर ने मंत्री पद की शपथ ली है. जबकि आरजेडी कोटे से संजय प्रसाद यादव ने शपथ ली है.

इन 6 नए चेहरों को मिली जगह

मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “समय जैसे-जैसे गुजर रहा है सारी चीजें हो रही है. अब गति आएगी, हमारी सरकार तेजी से आगे बढ़ेगी.” गौरतलब है कि जिन 11 चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है उनमें से छह नए और पांच पुराने चेहरों को रखा गया है. नए मंत्रियों में राधाकृष्ण किशोर, सुदिव्य सोनू, चमरा लिंडा, योगेंद्र प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की और संजय यादव शामिल हैं.

Sambhal Violence: संभल हिंसा पर सीएम योगी का निर्देश- ‘सार्वजनिक संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई, ठीक कराने का खर्च उपद्रवियों से लिया जाए’

हेमंत सोरेन की कैबिनेट में दो महिला विधायकों को मंत्री बनाया गया है. अगर इलाकों के हिसाब से बात करें तो संथाल परगना से सबसे ज्यादा चार मंत्री बनाए गए हैं. जबकि कोल्हान, दक्षिणी छोटानागपुर और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से दो-दो और पलामू प्रमंडल से एक विधायक को मंत्री बनाया गया है.

बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर में इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसमें जेएमएम ने 36 सीट, कांग्रेस ने 16 सीट और आरजेडी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि भाकपा (माले) को दो सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि मंत्रिमंडल में भाकपा माले को जगह नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी