होमराजनीतिSM Krishna Passes Away: कर्नाटक के...

SM Krishna Passes Away: कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- ‘असाधारण नेता थे’

SM Krishna Passes Away: कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा का सोमवार देर रात बेंगलुरु में उनके आवास पर हो गया. परिवार को दी गई जानकारी में बताया गया कि पूर्व सीएम एस.एम. कृष्णा (92) लंबे समय से बीमार थे. कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के निधन पर 3 दिन का शोक मनाएगी. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर रखा गया है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इन तीन दिनों में कोई समारोह या जश्न नहीं मनाया जाएगा. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के घर लोग उनका अंतिम दर्शन करने के लिए जुट रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह एक असाधारण नेता थे, जिनका सभी क्षेत्रों के लोग सम्मान करते थे. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘श्री एस एम कृष्णा जी एक असाधारण नेता थे, जिनकी प्रशंसा सभी क्षेत्रों के लोग करते थे. उन्होंने हमेशा दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास किया.’’

कई साल बातचीत करने का अवसर मिला- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल खासकर बुनियादी ढांचे के विकास पर उनके द्वारा विशेष रूप से दिये गये ध्यान को लेकर उन्हें बहुत याद किया जाता है. श्री एसएम कृष्णा जी एक सजग पाठक और विचारक भी थे.’’ पीएम ने कहा कि उन्हें पिछले कई वर्षों में कृष्णा के साथ बातचीत करने के कई अवसर मिले हैं और वह उन मुलाकातों को हमेशा संजो कर रखेंगे.

AAP Candidate List 2025: आम आदमी पार्टी ने 15 विधायकों के टिकट काटे, 2 की बदली सीट, जानें किस सीट पर किसे दिया टिकट

कर्नाटक के मांड्या जिले के सोमनहल्ली में एक मई, 1932 को जन्मे सोमनहल्ली मल्लैया कृष्णा ने 1962 में मद्दुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल कर अपने राजनीति ‘करियर’ की शुरुआत की थी. कांग्रेस में शामिल होने से पहले वह प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े थे. वह मार्च 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. इससे पहले करीब 50 सालों तक कांग्रेस में रहे थे.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी