INDIA Alliance: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताने के बाद बयानबाजी जारी है. अब तक गठबंधन के कई दलों ने उनका साथ देने के संकेत दे दिए हैं. जब आरजेडी प्रमुख लालू यादव से सीएम ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान देने से जुड़ा सवाल हुआ तो उन्होंने भी इसके संकेत दे दिए.
राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, “कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है. ममता बनर्जी को (INDIA गठबंधन का) नेतृत्व दिया जाना चाहिए. हम 2025 में फिर से सरकार बनाएंगे.” हालांकि उनसे जब नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि नयन सेंकने जा रहे हैं.
जबकि लालू यादव द्वारा ममता बनर्जी का समर्थन करने पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन सिंह) ने कहा, “वे लोग अपना (तय) करते रहें, ये उनका आपस का मामला है. इसमें हम क्या कह सकते हैं.” RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “लालू प्रसाद यादव शुरू से ही स्वार्थी रहे हैं. ममता बनर्जी कौन हैं? जो पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं.”
किसने क्या कहा
हालांकि JMM सांसद महुआ माजी RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, “हमारी पार्टी की तरफ से अभी इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है इसलिए मैं अभी इसपर कुछ नहीं बोल पाऊंगी. सभी पार्टी की अपनी-अपनी राय होती है. बैठक करने के बाद सर्वसम्मति से जो भी निर्णय होगा वह हमारी पार्टी को स्वीकार होगा.”
इससे पहले तृणमूल नेता और वर्धमान से सांसद कीर्ति आजाद ने रविवार को ममता बनर्जी का समर्थन किया. कीर्ति आजाद ने कहा, “इस समय ‘इंडिया’ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर गंभीर चर्चा हो रही है. वरिष्ठ नेताओं में, खासकर भारतीय राजनीति के दिग्गज और सबसे अनुभवी शरद पवार ने यह कहा है कि ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए.’