होमराजनीतिOne Nation One Election: सुप्रिया सुले...

One Nation One Election: सुप्रिया सुले ने वन नेशन वन इलेक्शन के लिए JPC की मांग रखी, कांग्रेस बोली- ‘विधेयक को संविधान के खिलाफ’

One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन का बिल मंगलवार को संसद में सरकार पेश करने जा रही है. संसद में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल यह बिल करीब 12 बजे पेश करेंगे. इस बिल के पेश होने से पहले सत्ता और विपक्ष में फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है. विपक्ष इस बिल का एकजुट होकर विरोध कर रहा है. जबकि एनडीए के दलों में इसे पास कराने के लिए बात बनती नजर आ रही है.

वन नेशन वन इलेक्शन पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “इसपर और चर्चा होने की जरूरत है. जो भी निर्णय हो, वो सभी से चर्चा करने के बाद हो. हमारी पार्टी की मांग JPC की होगी.” समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “हमारी पार्टी उसका विरोध करेगी क्योंकि वो संविधान की तमाम धाराओं के खिलाफ है.”

विधेयक का कड़ा विरोध करेंगे- कांग्रेस

विधेयक पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “हम इस विधेयक का कड़ा विरोध करते हैं. मल्लिकार्जुन खरगे ने 17 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा था कि कांग्रेस पार्टी इस विधेयक का विरोध क्यों और किस कारण कर रही हैं. हम वन नेशन, वन इलेक्शन के विधेयक को संविधान के खिलाफ मानते हैं. लोकतंत्र को हटाने के लिए यह चलाया जा रहा है. वन नेशन, वन इलेक्शन संविधान बदलने का एक बिगुल है.”

बीजेपी सांसद संजय जयसवाल ने कहा, “इस देश के पूर्व राष्ट्रपति के अध्यक्षता में एक समिति बनी. उस समिति ने सभी लोगों से बात करके एक निर्णय पर पहुंची है और उसको कैबिनेट ने मंजूरी दी. मुझे लगता है हर सांसद को खुले दिल से इस विचार करना चाहिए. संसद बनी ही है कि हम कानून को ढंग से लागू कर सके. वो लोग क्यों विरोध कर रहे हैं इस पर बात करें.”

कांग्रेस बिना बात का मुद्दा बना रही- किरेन रिजिजू

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ देश चाहता है कांग्रेस बिना बात का मुद्दा बना रहे हैं. कांग्रेस कहता है कि ये असंवैधानिक है तो देश को जब आजादी मिली थी तब वन नेशन-वन इलेक्शन’ से ही शुरू किया. पंडित जवाहरलाल नेहरू जी इतने लंबे समय तक पीएम रहें तो क्या कांग्रेस कहना चाहती है कि नेहरू जी असंवैधानिक पीएम थे? कांग्रेस बताए? उनको समझ नहीं आ रहा कि क्या मुद्दा बनाए.”

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR की आबोहवा फिर बिगड़ी, पूरे दिन छाई रही धूंध, तापमान में गिरावट, और बढ़ेगी ठंड

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “ये संविधान के मूलभूत ढांचे के खिलाफ है. संविधान की जो मूलभूत भावना है कि हमारा जो संघीय ढांचा है वो संघीय ढांचे में केंद्र और राज्य बराबर के हिस्सेदार हैं ये बिल पूरी तरह से इसके खिलाफ है इसलिए हम शुरू से इसका विरोध करते आ रहे हैं.” वन नेशन वन इलेक्शन पर शिवपाल यादव ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी इसके विरोध में है. ये देश में तानाशाही ला रहे हैं और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी