Sambhal News: संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क के दीपा सराय मोहल्ला में घर के बाहर बनी सीढ़ियों को शुक्रवार को बुलडोजर से गिराया गया. इन इलाकों में नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस और प्रशासन ने सांसद के घर की सीढ़ियां गिरा दी गईं.
अधिकारियों ने बताया कि बिजली विभाग ने सांसद बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. उनके आवास की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई है. इस कार्रवाई पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कानून सबके लिए समान है, चाहे आम नागरिक हो या सांसद.
धमकाने का भी मामला दर्ज
दरअसल, सांसद के खिलाफ गुरुवार को बिजली चोरी के आरोप में विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया था. बर्क के पिता ममलूकुर रहमान बर्क पर भी दीपा सराय इलाके में उनके घर पर निरीक्षण के दौरान सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.
संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बिजली विभाग के संतोष त्रिपाठी दीपा सराय में बिजली उपकरणों की जांच कर रहे थे, तभी वह ममलूकुर रहमान बर्क (सांसद के पिता) के घर गए. उनके घर बिजली उपकरणों की जांच की गई. इस दौरान ममलूकुर रहमान बर्क ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और सरकारी काम में बाधा डाली.
क्या हैं आरोप
गौरतलब है कि सांसद बर्क उन लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में केस दर्ज किया गया है. संभल के कोट गर्वी इलाके में अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध करते हुए झड़प में चार स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी. इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए थे.
बिजली विभाग के उपमंडल अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सांसद के आवास पर दो-दो किलोवाट के दो कनेक्शन और 10 किलोवाट का सौर पैनल है. दो दिन पहले उनके घर पर ‘स्मार्ट मीटर’ लगाए गए थे. पिछले छह महीने में मीटर में शून्य यूनिट खपत दिखाई गई. जांच की गई तो उनके घर पर 16.48 किलोवाट लोड पाया गया.