होमराजनीतिDelhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल का...

Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल का दावा- ‘सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने का बना प्लान, कई AAP नेताओं के डाली जा सकती है रेड’

Delhi Elections 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि सीएम आतिशी को गिरफ्तारी किया जा सकता है. अरविंद केजरीवाल को ये भी आशंका है कि AAP के कई वरिष्ठ नेताओं पर रेड डाली जा सकती है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर यह चौंकाने वाला दावा किया है.

अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है. उसके पहले ‘आप’ के सीनियर नेताओं पर रेड की जाएगी. आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूंगा.”

जबकि AAP ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की थी. इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) और स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली प्रदेश में ऐसी कोई योजना नहीं है. डब्ल्यूसीडी ने एक सार्वजनिक सूचना जारी कर नागरिकों को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ नामक एक गैर-मौजूद योजना से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों के बारे में सचेत किया है.

इन्हें बताया झूठे दावे

विभाग ने स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार ने इस नाम से कोई योजना घोषित नहीं की है और इस नाम पर धनराशि वितरित करने के दावे झूठे हैं. दिल्ली के नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे इस योजना का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी से अपने व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, क्योंकि इससे साइबर अपराध या बैंकिंग धोखाधड़ी हो सकती है.

Maharashtra Politics: छगन भुजबल मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज, सीएम देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात

डब्ल्यूसीडी विभाग इन धोखाधड़ी गतिविधियों और उनसे उत्पन्न होने वाली देनदारियों के लिए जिम्मेदार नहीं होगा. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने संजीवनी योजना के बारे स्पष्ट किया कि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है. कुछ अवैध व्यक्तियों ने पंजीकरण अभियान चलाया है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों से आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण सहित व्यक्तिगत जानकारी मांगी जा रही है और नकली स्वास्थ्य योजना कार्ड वितरित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी