होमचुनावDelhi Elections 2025: INDIA गठबंधन से...

Delhi Elections 2025: INDIA गठबंधन से कांग्रेस को बाहर करने की तैयारी कर रही AAP, अन्य सहयोगी दलों से करेगी चर्चा

Delhi Elections 2025: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अब AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे क्योंकि कांग्रेस उनकी पार्टी पर लगातार हमलावर है.

AAP के इस बयान को विपक्षी खेमे में एक बड़ी फूट के तौर पर देखा जा रहा है. गुरुवार को इस मसले पर AAP के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को लेकर उनके नेताओं में भारी नाराजगी है. AAP का कहना है कि वह अब इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर करने के लिए दूसरी पार्टियों से भी बातचीत करेगी.

बढ़ रही खटपट

हाल ही में खत्म हुए संसद के शीतकालीन सत्र में भी इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को बदलने की मांग उठी थी. तब ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक की कमान सौंपने की बात की गई थी. लेकिन, अब स्थिति और खराब हो चुकी है. AAP ने सीधे-सीधे कांग्रेस को ही ब्लॉक से बाहर करने की बात कही है.

AAP ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है. इंडिया ब्लॉक में सपा, ममता बनर्जी की टीएमसी, आरजेडी, AAP, डीएमके, शिवसेना (यूबीटी) जैसे कई दल शामिल हैं. AAP का कहना है कि वह ब्लॉक के सभी गठबंधन दलों से इस संबंध में चर्चा करेगी.

इस वजह से बढ़ी तल्खी

गौरतलब है कि दिल्ली में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अजय माकन ने भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां की हैं. कांग्रेस के नेताओं के इन्ही बयानों ने AAP की नाराजगी बढ़ गई है.

IND vs AUS Test Match: रंग में लौटे ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन, डेब्यू मैच में सैम कोंस्टास लगाई फिफ्टी, खेल खत्म होने तक 311/6 पहुंचा स्कोर

अजय माकन ने सीधे अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब लाशों का अंबार लगा था, अंतिम क्रिया के लिए लंबी लाइन लगी थी, लोग ऑक्सीजन और आईसीयू के लिए तरस रहे थे, उस वक्त अरविंद केजरीवाल शीश महल पर करोड़ों खर्च कर रहे थे. माकन यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि 3652 दिन बीतने के बाद जनलोकपाल लागू नहीं किया जबकि जन लोकपाल लागू करने के नाम पर ये लोग सत्ता में आए थे.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी