होमखेल/खिलाड़ीInd vs Aus Boxing Day Test:...

Ind vs Aus Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने दम नहीं दिखाई पाई टीम इंडिया की बैटिंग, 184 रनों से हारा भारत

Ind vs Aus Boxing Day Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी एक बार फिर से धाराशाही हो गई. यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को छोड़कर कोई भी बैट्समैन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिकने का दम नहीं दिखा पाया. पूरी टीम पांचवें दिन सोमवार को मात्र 155 रन पर आउट हो गई और टीम को 184 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अब भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ गया है.

दूसरे सत्र के तीन विकेट पर 121 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए टीम इंडिया ने अंतिम सत्र में अपने आखिरी सात विकेट 20.3 ओवरों में केवल 34 रनों में ही गंवा दिए. हालांकि दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गिरा और यशस्वी जायसवाल-ऋषभ पंत ने एक बढ़िया साझेदारी की. इन दोनों बैट्समैन को देखकर ऐसा लगा कि भारत यह मैच ड्रॉ करा सकता है. लेकिन यही क्रिकेट है, जिसे अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है.

टी के बाद नहीं टिका कोई बैट्समैन

इस जीत के साथ अब ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भारत से काफी आगे पहुंच गया है. प्लेयर ऑफ द मैच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट चटकाकर भारत को शिकस्त झेलने के लिए मजबूर किया. चाय के समय तक जायसवाल ने संयमित अर्धशतक लगाया और ऋषभ पंत ने उल्लेखनीय संयम दिखाया. लेकिन रोमांचक टेस्ट मैच के अंतिम सत्र में पंत ट्रेविस हेड का शिकार हो गए.

पंत के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़त बनाने का रास्ता खुल गया और टीम इंडिया के बचे हुए विकेट मात्र 34 रनों के अंदर गिर गए. भारत के 20.3 ओवर में 34 रन पर अपने आखिरी सात विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अब सिडनी में होने वाले अंतिम मैच से पहले पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत के लिए, वे निराश होंगे क्योंकि यह एक ऐसा मैच था जिसे वे ड्रा करा सकते थे, लेकिन अब हार गए हैं.

क्यों हुआ विवाद

हालांकि इस दौरान थर्ड अंपायर के फैसले पर काफी विवाद खड़ा हुआ. पहले जायसवाल और फिर आकाशदीप को फैसले पर विवाद हुआ है. ऑन फिल्ड अंपायर द्वारा नाट आउट दिए जाने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसले को बदल दिया. यह चाल तब काम आई जब जायसवाल ने कमिंस की बाउंसर को पुल करने की कोशिश की, लेकिन कैरी के पास पहुंच गए, जिन्होंने शानदार लो कैच लपका.

Manmohan Singh Death: बचपन में जुझे मनमोहन सिंह, हमेशा नीली पगड़ी में आए नजर, सराहना और आलोचना के बीच रहे असरदार

ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया, जहां थर्ड अंपायर शरफुद्दौला ने स्निको पर कोई लाइन नहीं दिखने के बावजूद बल्ले और दस्ताने के बीच बहुत बड़ा और स्पष्ट विक्षेपण का हवाला देते हुए जायसवाल को 84 रन पर आउट करार दिया. इसके बाद आकाशदीप को भी गलत आउट दिए जाने के फैसले पर विवाद खड़ा हुआ.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी