होमखेल/खिलाड़ीAFG vs NZ Greater Noida Test:...

AFG vs NZ Greater Noida Test: BCCI की हुई किरकिरी, भारत के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, 5 दिन में नहीं फेंकी गई एक गेंद

AFG vs NZ Greater Noida Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा में टेस्ट मैच होने वाला था. लेकिन इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया और इसकी वजह रही यहां का मैदान. इस ग्राउंड़ की वजह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड की जमकर आलोचना हुई और व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हुए. बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों ही टीमों के ओर से इस मैदान की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई गई.

हालांकि मैच नहीं होने की एक वजह खराब मौसम भी रहा लेकिन यहां ग्राउंड सुखाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से स्टैंड फैंन से सुखाते हुए फोटो सामने आई. इस तस्वीर के सामने आने के बाद यूपी क्रिकेट बोर्ड को व्यवस्थाओं को लेकर आलोचना का शिकार होना पड़ा है. गीली आउटफील्ड और लगातार बारिश की वजह से शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में टॉस तक नहीं हो पाया.

कोच ने जताई निराशा

यहां तो पहले ही सुविधाओं का भारी अभाव दिखा और फिर बचा कसर बारिश ने पूरा कर दिया. अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट और न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नाराजगी के संकेत भी दिए. जोनाथन ट्रॉट ने कहा, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए हम काफी उत्सुक थे. लेकिन दुर्भाग्य है कि हम खेल नहीं सके और मौसम ने साथ नहीं दिया.’

उन्होंने कहा, ‘हम मैच नहीं होने की वजह से निराश हैं. यहां मानसून की वजह से हमें ऐसी आशंका थी. लेकिन यह काफी निराशाजनक है कि हम यहां खेल नहीं पाए जबकि इस समय इतनी बारिश भी नहीं होती है.’ जबकि न्यूजीलैंड के कोच ने कहा, ‘हमें श्रीलंका और भारत के खिलाफ आगे खेलना है. ये मैच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए काफी महत्वपूर्ण थे.’

दो टेस्ट मैच सीरीज पर नजर

गैरी स्टीड ने कहा, ‘यह मैच बहुत जरूरी था और नहीं होने से हम काफी निराश हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ हम पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे थे. श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए यह काफी अहम मैच होता.’ गौरतलब है कि 18 सितंबर से न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है. यह मैच गॉल में खेला जाएगा. इसके बाद न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच की सीरीज होगी.

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर BJP के उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट

बता दें कि भारत अभी 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के खिलेगा. यह दो मैचों की सीरीज होगी. इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. भारत में 91 सालों के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है जब कोई टेस्ट मैच में एक भी गेंद नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी