होमराज्यAmethi Murder Case: मुख्य आरोपी ने...

Amethi Murder Case: मुख्य आरोपी ने छीन ली दारोगा की पिस्टस, पुलिस ने पैर में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी में शिक्षक और उसके परिवार की गोली मारकर हत्या करने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब शनिवार की सुबह उसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है. आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनकर गोली चलाने की कोशिश की, इस दौरान यह घटना हुई है. पुलिस की जवाब कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है.

अमेठी ASP हरेंद्र कुमार ने कहा, “तीन अक्टूबर को चार व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इसके मुख्य अभियुक्त को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. अभियुक्त को इलाज के लिए ले जाया गया है. उसके पास से एक पिस्टल, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक कारतूस बरामद की गई है.”

एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या पर अमेठी SP अनूप कुमार सिंह ने कहा, “कल एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चार लोगों की हत्या कर दी गई. मुख्य आरोपी को STF ने जेवर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया है कि उसका महिला से प्रेम संबंध था और इसी वजह से वह तनाव में था और तनाव के कारण उसने यह अपराध किया.”

आज सीएम योगी करेंगे मुलाकात

उन्होंने बताया, ‘उसे जेवर टोल प्लाजा के पास उस समय पकड़ा गया जब वह दिल्ली भागने की कोशिश कर रहा था. उसने खुद को भी मारने की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चली. उसने बताया है कि वह तनाव में था और खुद पर काबू नहीं रख पाया, उसने अपने सामने आए हर व्यक्ति को गोली मार दी.’ वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने अमेठी जाएंगे.

UP News: सीएम योगी का निर्देश, ‘दफ्तर में कोई फाइल 3 दिन से अधिक लंबित न हो, सीधे मुझसे मिलें’, यूपी पुलिस परीक्षा के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट

दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बात की है. अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की पीड़ित परिवार से फोन पर बात कराई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही उन्हें हरसंभव मदद व मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी