होमबॉलीवुडAR Rahman Divorce: अलग हुए रहमान...

AR Rahman Divorce: अलग हुए रहमान और सायरा बानो, वकील ने बोला- ‘रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद फैसला लिया’

AR Rahman Divorce: ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने 29 साल पहले 1995 में शादी की थी. लेकिन अब दोनों अलग होने जा रहे हैं. इसकी जानकारी उनके वकील ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए दी है.

वकील ने इस दंपति के ओर से सोशल मीडिया पोस्ट कर यह जानकारी साझा की. तलाक मामले के वकील वंदना शाह ने लिखा, ‘उन्होंने अपने रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद अलग होने का फैसला किया है.’ इस संबंध में वंदना शाह द्वारा मीडिया के लिए एक बयान भी जारी किया गया है.

दोनों के लिए काफी कठिन- वकील

मीडिया के लिए जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘शादी के कई साल बाद अब सायरा और उनके पति ए आर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. यह फैसला उन दोनों के लिए काफी कठिन है. लेकिन यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव की वजह से लिया गया है.’

जबकि ए आर रहमान ने भी यह जानकारी सामने आने आने के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘हमें उम्मीद थी कि हम शादी के 30 साल पूरे कर लेंगे. लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है. टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी हिल सकता है.’

दो बेटी और एक बेटा

संगीतकार ने आगे लिखा, ‘लेकिन इस बिखराव में हम अर्थ तलाशते हैं. भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले. हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद.’ गौरतलब है कि इन दोनों की दो बेटी और एक बेटा है.

Maharashtra Assembly Election 2024: पैसे बांटने का आरोपों पर विनोद तावड़े बोले- ‘सच्चाई सबको पता है’, उद्धव ठाकरे बोले- ‘कार्रवाई होनी चाहिए’

बता दें कि इन दोनों की 1995 में शादी हुई थी. इनकी दोनों बेटियों का नाम खतीजा और रहीमा है. जबकि बेटे का अमीन है. वहीं बानो ने भी अपने बयान में तलाश की घोषणा कर दी है. उसके बाद दोनों ने एक साथ बयान जारी किया है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी