होमराजनीतिArvind Kejriwal Health: जेल में तेजी...

Arvind Kejriwal Health: जेल में तेजी से घट रहा है केजरीवाल का वजन, डॉक्टर्स ने जताई चिंता

Delhi CM Arvind Kejriwal News:वैसे तो बीमार कोई भी, कभी भी हो सकता है। लेकिन नेता जैसे ही विधायक, सांसद या मंत्री बनते हैं। और संजोग से कहीं वो मुख्यमंत्री हो गए तो फिर क्या कहा जाए। अगर उन्हें जेल जाना पड़ गया तो समझ लीजिए की सबसे पहले हमला मानो उनके इम्यून सिस्टम पर होता है और वो तुरंत बीमार हो जाते हैं। और फिर आगे क्या कहना आप समझ ही गए होगे।

तिहाड़ में बंद केजरीवाल का 4.5 किलो वज़न घटा 

CM अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल जाने के दो दिन बाद तबीयत खराब होने की सूचना है।बताया जा रहा है कि तेजी से उनका वजन घट रहा है । ईडी  की गिरफ्तारी के बाद से अब तक उनका साढ़े चार किलो वजन कम हो चुका है ।सीएम अरविंद केजरीवाल के घटते वजन पर डॉक्टर्स ने चिंता जताई है जेल से अस्पताल में शिफ्ट होने की तैयारी।

शुगर ठीक नहीं, बहुत पीड़ा..’ Arvind Kejriwal से मिलकर आईं Sunita Kejriwal, भावुक होकर क्या बताया?

वैसे भी केजरीवाल शुगर के मरीज रहे हैं और इसके अलावा उन्हें और भी बीमारियां हैं। जिसे लेकर वो समय समय पर नेचुरोपैथी सेंटर जाते रहे हैं। वैसे भी देखा जाए तो आज नेता मंत्री या पद मिलते ही इतने सुविधाभोगी हो जाते हैं कि जेल जाते ही लोगों की बजाय वे तमाम बीमारियों से घिर जाते हैं। वैसे केजरीवाल देश के पहले ऐसे नेता हैं जो मुख्यमंत्री रहते गिरफ्तार हुए या कहें तो उन्होंने खुद को गिरफ्तार कराया। क्योंकि केजरीवाल ने आरोप लगने के बाद जांच एजेंसियों के साथ पूछताछ में सहयोग नहीं दिया और गिरफ्तारी से पहले कुर्सी के लालच में इस्तीफा देना भी मुनासिब नहीं समझा।

 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 बार समन

आपको बाते दें कि ईडी ने ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 बार समन दिया था लेकिन वो पूछताछ से बचने के लिए कोर्ट के चक्कर लगाने लगे। जिसके बाद ईडी ने आखिरकार 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।

जिसके बाद ईडी ने कोर्ट में केजरीवाल की दो बार रिमांड मांगी जो उसे मिल भी गई। पूछताछ के बाद ईडी ने केजरावील को फिर कोर्ट में पेश किया। तब कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल यहां तिहाड़ जेल के नंबर 2 में रखा गया है। केजरीवाल के जाने के बाद सियासत गरमाई हुई है। दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा इसपर अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच उनके समर्थन में पूरा विपक्ष केजरीवाल के साथ खड़ा है। फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि जेल जाने के बाद केजरीवाल बड़े नेका हो गए हैं

संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली 

ईडी का दावा है कि दिल्ली शराब नीति तैयार करने और उसे लागू करने में हुई गड़बड़ी के साजिशकर्ता अरविंद केजरीवाल हैं। हालांकि इस मामले ईडी ने केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं को गिरफ्तार किया जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं। वहीं संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। इससे पहले हाल ही में कैलाश गहलोत से भी ईडी ने इस मामले में पूछ ताछ की है। वहीं केजरीवाल ने दिल्ली सरकाक में मंत्री अतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्ाज का भी नाम लिया है। जिसके बाद उनकी मुश्किल भी बढ़ सकती है।

दरअसल दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कल दावा किया था .कि उनके एक करीबी व्यक्ति ने उनसे कहा था कि उन्हें बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए. या एक महीने के भीतर गिरफ्तार किए जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने आगे आशंका जताई कि मेरे अलावा सौरभ भारद्वाज, विधायक दुर्गेश पाठक और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार किया जाएगा

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी