होमराज्यAtul Subhash Suicide: सुभाष के पिता...

Atul Subhash Suicide: सुभाष के पिता बोले- ‘उसने कहा था, हमें न्याय नहीं मिलेगा, कानून व्यवस्था के अंदर कोई काम नहीं होता’

Atul Subhash Suicide: उत्तर प्रदेश रहने वाले AI इंजीनियर के सुसाइड का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. अब उसकी पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि सुसाइट नोट के तौर पर 24 पन्न मिले हैं और करीब 70 मिनट का वीडियो है.

पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु की कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें शादी के बाद जारी तनाव और उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों के अलावा पत्नी, उसके रिश्तेदार और उत्तर प्रदेश के एक न्यायाधीश द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बारे में विस्तार से लिखा हुआ है. पुलिस ने बताया कि सुभाष का शव मंजूनाथ लेआउट में उसके घर पर फंदे से लटका मिला.

वहां कमरे में एक तख्ती भी लटकी मिली जिसमें लिखा था ‘‘न्याय मिलना बाकी’’ है. वहीं मृतक इंजीनियर के पिता ने कहा कि उनके बेटे को इतना प्रताड़ित किया गया. वह अंदर से बुरी तरह टूट गया था. कानून व्यवस्था से भी वो पूरी तरह निराश हो गया था. उसने कहा था कि पापा मुझे पता है कोर्ट में हमें न्याय नहीं मिलेगा. कानून व्यवस्था के अंदर कोई काम नहीं होता.

वायरल वीडियो में क्या कहा

उनके पिता ने कहा कि उस पर इतनी धाराएं थी कि एक केस खत्म होता था तो वो दूसरी धारा लगा देती थी. इस बात को लेकर वो भीतर से परेशान था लेकिन हमें महसूस नहीं होने दिया. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुभाष कह रहे हैं, ‘मुझे लगता है कि आत्महत्या कर लेनी चाहिए क्योंकि मैं जो रुपये कमा रहा हूं उससे मेरे दुश्मन और मजबूत हो रहे हैं.’

Atul Subhash Suicide: AI इंजीनियर अतुल सुभाष का सुसाइड, पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप, जज भी बना रहे थे दबाव!

वीडियो में वह आगे कहते हैं, ‘उन्हीं रुपयों का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है और यह चक्र यू हीं चलता रहेगा. मेरे द्वारा चुकाए गए ट्रैक्स के पैसे से यह न्यायालय और पुलिस व्यवस्था मुझे, मेरे परिवार को और अन्य सज्जन लोगों को परेशान करेगी.’ सुभाष ने सुसाइड नोट में आग्रह किया कि उसके बच्चे का लालन-पालन उसके माता-पिता को सौंपा जाए.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी