होमखेल/खिलाड़ीAus vs Ind Test Match: टीम...

Aus vs Ind Test Match: टीम इंडिया के बैट्समैन फिर फेल, पहली पारी 185 रनों पर खत्म, ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट गिरा

Aus vs Ind Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में एक बार फिर टीम इंडिया की बैटिंग फेल हो गई है. शुक्रवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम इंडिया पहली पारी में केवल 185 रन बनाकर सिमट गई. इस मैच में खराब फॉर्म की वजह से टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बाहर रखा गया है.

रोहित शर्मा के नहीं खेलने पर टीम इंडिया की कप्तानी जुसप्रीत बुमराह को कर रहे हैं. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन एक बार फिर पिछले मैचों की तरह टीम का टॉप ऑर्डर नाकाम रहा. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत ने बनाए हैं. ऋषभ पंत ने अपनी शैली के खिलाफ खेलते हुए 98 गेंदों पर 40 रन बनाए.

भारत के ऑल आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन केवल तीन ओवर ही बैटिंग की. लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बैट्समैन उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया.

मेजबान गेंदबाजों का दिखा जलवा

वहीं ऑस्ट्रेलिया के ओर से सबसे ज्यादा विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए. स्कॉट बोलैंड ने चार भारतीय बैट्समैन को आउट किया. वहीं मिचेल स्टार्क ने भी तीन विकेट लिए. टीम इंडिया के ओर से पंत के अलावा रविंद्र जडेजा ने 26 रन बनाए. वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह ने तेज तरार 22 रनों की पारी खेली.

बता दें कि इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे और चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. वहीं तीसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा था. यानी देखा जाए तो टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. WTC के फाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए टीम इंडिया की जीत जरूरी है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी