Ayushaman Card: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 70 साल या उससे ज्यादा के सभी बुजुर्गों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की. है. लेकिन इस आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना के लाभ दिल्ली और पश्चिम बंगाल के लोगों को नहीं मिल पाएगा. ऐसे में अब इस मुद्दे को लेकर सियासत शुरू हो गई है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के पार्टी सांसदों ने यहां आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना नहीं लागू करने के आम आदमी पार्टी की सरकार के फैसले को चुनौती दी है. इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.
कैग की रिपोर्ट का दिया हवाला
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने AAP सरकार और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की राज्य के लाखों पात्र लोगों को इस योजना से वंचित रखने के फैसले की आलोचना की है. जबकि दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कैग के अनुसार आयुष्मान भारत योजना घोटालों से भरी हुई है.
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना को दिल्ली में लागू करने की आवश्यता नहीं है क्योंकि यहां पहले ही AAP सरकार ने स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त दी है. यह मेरी नहीं बल्कि कैग का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना में कई घोटाले हुए हैं.
क्या बोले AAP संयोजक
पूर्व सीएम ने कहा कि पांच रुपये की दवा से लेकर एक करोड़ रुपये के ऑपरेशन तक सब मुफ्त में हो रहा है. लेकिन दिल्ली में दवा, जांच और इलाज सब मुफ्त है तो आयुष्मान भारत योजना की कोई जरूरत ही नहीं है. पीएम को इस योजना का अध्ययन करना चाहिए और फिर पूरे देश में लागू करना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने दिल्ली और बंगाल के सरकारों के फैसलों की आलोचना की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों ही राज्यों के लोगों से माफी भी मांगी थी.